वीरपुर : थाना क्षेत्र के जगदर गांव में एक युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला. मृतक की पहचान जगदर गांव निवासी रंजन यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजू यादव के रूप मे की गयी है. युवक का शव उसके घर मेंं स्थित चापाकल के पास छप्पर से लटका हुआ मिला. घटनास्थल को देखने से […]
वीरपुर : थाना क्षेत्र के जगदर गांव में एक युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला. मृतक की पहचान जगदर गांव निवासी रंजन यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजू यादव के रूप मे की गयी है. युवक का शव उसके घर मेंं स्थित चापाकल के पास छप्पर से लटका हुआ मिला. घटनास्थल को देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या कर शव लटकाया है, क्योंकि युवक के पैर जमीन से सटे हुए थे और रस्सी गला में न होकर उसकी दाढ़ी के पास लगी हुई थी. घटना से गुस्साये ग्रामीणाें ने जगदर-परवंदा पथ पर लाश को रखकर जाम लगाया.
ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या कर परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. हालांकि कुछ ग्रामीण हत्या का कारण जमीनी विवाद भी बता रहे हैं. युवक की मां की मौत पूर्व में ही हो चुकी है. सूचना पाकर वीरपुर थानाध्यक्ष विश्ववंधु कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शक के आधार पर मृतक के पिता रंजन यादव, भाई मुकेश यादव तथा दादी उमा देवी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या या हत्या का मामला तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
डेढ़ साल पूर्व मृतक की बहन की भी हुई थी हत्या :लगभग डेढ़ साल पूर्व मृत युवक की बहन की हत्या भी जहर खिलाकर कर दी गयी थी. उस समय भी ग्रामीण परिवार वालों पर ही हत्या की आशंका जता रहे थे. ग्रामीणों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उक्त परिवार वालों के द्वारा बार-बार इस तरह की हरकत क्यों की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इसकी निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
जाम को लेकर लोगों को हुई परेशानी
युवक का फांसी से लटका हुआ शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम करने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग दो घंटे तक जाम रहने के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणो को समझा-बुझाकर जाम को हटाया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक वीरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.