Loading election data...

Begusarai District Council: 117 योजनाओं को मिली मंजूरी, सूखा-बाढ़ राहत पर जोर

Begusarai District Council: बेगूसराय जिला परिषद की बैठक में 117 योजनाओं को स्वीकृति मिली, सूखा और बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के लिए राहत योजनाओं की मांग प्रमुख मुद्दा बना.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 11:56 PM

Begusarai District Council: जिला परिषद की सामान्य बैठक कारगिल भवन में जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर मौजूद थे. बैठक के दौरान पिछले कार्यवाही की संपुष्टि को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 117 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है. इसके अलावा विभिन्न जिला परिषद क्षेत्र से 700 योजनाओं को क्रमशः एक-एक करके कार्य किया जाएगा.

Begusarai District Council: आंतरिक आय और व्यय के मुद्दों पर दिया गया जोर

बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा. वहीं जिला परिषद के आंतरिक आय और व्यय का मुद्दा सदन में सदस्यों द्वारा उठाया गया. सात सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गयी है. बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक संरचना आदि के बारे में सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. बैठक में जिला परिषद की सामान्य बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिले का कुछ प्रखंड सूखाग्रस्त तो कुछ प्रखंड बाढ़ ग्रस्त हो जाता है. ऐसे में बेगूसराय को अकाल क्षेत्र घोषित करते हुए किसानों, मजदूरों, वंचितों को सरकारी लाभ दिया जाय. इस बात की सराहना पूरे सदन ने किया.

अंजनी सिंह ने कहा कि बछवाड़ा से लेकर साहेबपुरकमाल प्रखंड का दियारा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त है. ऐसे में पशुओं के लिये चारा की व्यवस्था, मेडिकल कैम्प, सामुदायिक किचन शुरू करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version