हादसे में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल

मोटरसाइकिल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर में हुई दुर्घटनाग्रस्त बरात जाने के दौरान हुई दुर्घटना बेगूसराय : बलिया थाना क्षेत्र के ताजपुरा दियारा से हथिदह गोसाय टोला मोटरसाइकिल से बरात जा रहे चाचा-भतीजा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना की घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर के पास सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 5:59 AM

मोटरसाइकिल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर में हुई दुर्घटनाग्रस्त

बरात जाने के दौरान हुई दुर्घटना
बेगूसराय : बलिया थाना क्षेत्र के ताजपुरा दियारा से हथिदह गोसाय टोला मोटरसाइकिल से बरात जा रहे चाचा-भतीजा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना की घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर के पास सोमवार की देर रात को हुई. मामले की सूचना मिलने पर रिफाइनरी सहायक थाने की पुलिस ने दोनों घायलों को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के दियारा निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र सर्जन यादव एवं प्रकाश यादव के पुत्र फूलचंद्र यादव के रूप में की गयी.
बरात में पहुंचने से पहले चाचा-भतीजा पहुंचे अस्पताल :सदर अस्पताल में इलाज घायल के भाई पंकज यादव ने बताया कि सोमवार की शाम चाचा सर्जन यादव एवं भतीजा फूलचंद्र अपने दो पहिया वाहन से भाई की बरात में शामिल होने बलिया से हथिदह के लिए निकले थे. लेकिन बरात में शामिल होने से पूर्व ही मोटरसाइकिल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के फर्टिलाइजर में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
रात के अंधेरे में दोनों घायल काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे. जब पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली तो घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाजरत अन्य मरीजों से जब घायलों के विषय में पूछताछ की गयी तो अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों ने बताया गया कि दोनों घायल को पुलिस सोमवार की रात अस्पताल में पहुंचा कर वापस चली गयी. पुलिस ने यह भी पता लगाने की कोशिश नहीं कि आखिर घायल व्यक्ति कहां के हैं.
अस्पताल में भर्ती किसी और मरीज के परिजन ने दी सूचना :सड़क दुर्घटना में इलाजरत घायल सर्जन यादव एवं फूलचंद्र यादव के परिजन पंकज यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों के द्वारा हमें फोन पर सूचना दी गयी. सड़क दुर्घटना में घायल सर्जन यादव को जब मंगलवार की सुबह हल्का होश आया तो अपने परिजनों को खोजने लगा. उसी अवस्था में घायल ने सदर अस्पताल में भर्ती कई मरीजों को अपने परिजन का नंबर दिया. लेकिन कोई मरीज किसी अनहोनी की वजह से घायल के परिजन को फोन नहीं लगा पाये. इसी बीच सदर अस्पताल में अपने पिता का इलाज करा रहे बरौनी निवासी चंदन सिंह ने घायल सर्जन सिंह से मोबाइल नंबर लेकर परिजन को सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version