नगर थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा, एक पुत्र पर तीन दावेदार

एक मां ने बच्चे को जन्म देकर किया दान, दूसरी मां ने लिया गोद, तीसरी ने भी मां होने किया दावा बेगूसराय : एक मासूम बच्चे (पुत्र) पर तीन मां द्वारा दावा किये जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर नगर थाने में दो घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान बच्चे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:51 AM

एक मां ने बच्चे को जन्म देकर किया दान, दूसरी मां ने लिया गोद, तीसरी ने भी मां होने किया दावा

बेगूसराय : एक मासूम बच्चे (पुत्र) पर तीन मां द्वारा दावा किये जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर नगर थाने में दो घंटे तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान बच्चे का लालन-पालन कर रही मां के समर्थन में सैकड़ों लोग थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे. घटना बुधवार की है. दरअसल नगर थाना के रतनपुर मोहल्ला निवासी छब्बू यादव की पत्नी रूबी देवी ने 9 जून 2017 को सदर अस्पताल बेगूसराय में लाखो गांव की रहने वाली सुनील सिंह की पत्नी रूबी देवी से जन्म के बाद एक बच्चे को कागजात और साक्ष्य के साथ बच्चे को गोद लिया था. इसके बाद से वह उस बच्चे का लालन-पालन कर रही थी. विगत दिनों से बनद्वार इलाके की रहने वाली रंजीत साह का पत्नी सरिता देवी उस बच्चे पर अपना दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि सरिता देवी रतनपुर से कई बार बच्चे को चुराने का प्रयास भी किया. लेकिन जब इसमें वह सफल नहीं हुई तो आज नगर थाने में पहुंच कर बच्चे पर अपना दावा कर पुलिस से शिकायत की.
सदर अस्पताल के बच्चे के कागजात दिखा कर बच्चा लेने की मांग की. इसके बाद पुलिस बच्चे व उसके परिजनों को लेकर थाने पहुंची . इसकी जानकारी मिलते ही बच्चे का लालन-पालन कर रही मां व दर्जनों लोग थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पर बच्चे को जन्म देने वाली मां भी थाना पहुंची और बच्चे को गोद देने की बात कही. पुलिस कागजात का अवलोकन करने में जुटी थी. वहीं बच्चे का लालन-पालन कर रहे परिजनों का आरोप है कि पुलिस कागजात देखने के बाद भी बच्चे को नहीं दे रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया गया. सभी पक्ष थाने में डटे हुए थे. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी पक्षों का बयान लिया गया है. मामले की गहन जांच चल रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बच्चे का लालन-पालन कर रही महिला को फिलहाल यह कहते हुए बच्चा दे दिया है कि जब भी जांच के लिए थाना बुलाया जायेगा, बच्चे के साथ थाना में उपस्थित होना होगा.

Next Article

Exit mobile version