बेगूसराय : ट्रक और बस की सीधी टक्कर में एक की मौत, कई घायल
बेगूसराय : जिले के बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया जानीपुर ढाला में शनिवार की अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, कटिहार से पटना जा रही चंद्रलोक ट्रेवल्स की बस की बेगूसराय से खगड़िया जा रहे ट्रक से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के […]
बेगूसराय : जिले के बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया जानीपुर ढाला में शनिवार की अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, कटिहार से पटना जा रही चंद्रलोक ट्रेवल्स की बस की बेगूसराय से खगड़िया जा रहे ट्रक से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के उपचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जबकि, इस टक्कर में कई सवारी घायल हो गये हैं.
घायलों का इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.स्थानीय लोगों के द्वारा मौके पर पहुंची जेसीबी के जरिये बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर स्थानीय पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.