इलाज कराने पहुंची महिला से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों के पहुंचने पर…

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में भगवानपुर थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव में अवस्थित एसआर क्लिनिक में इलाज कराने आयी एक 25 वर्षीय महिला के साथ डाॅक्टर दुर्गेश कुमार द्वारा रेप करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मेहदौली गांव निवासी गणेश तांती की पुत्री 25 वर्षीय अमृता कुमारी ने थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:45 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में भगवानपुर थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव में अवस्थित एसआर क्लिनिक में इलाज कराने आयी एक 25 वर्षीय महिला के साथ डाॅक्टर दुर्गेश कुमार द्वारा रेप करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मेहदौली गांव निवासी गणेश तांती की पुत्री 25 वर्षीय अमृता कुमारी ने थाने में कांड संख्या 126/18 दर्ज कराते हुए डाॅक्टर दुर्गेश कुमार, रसलपुर पंचायत के पूर्व सरपंच पति सागर सहनी, कम्पाउंडर ललित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

इस संबंध में पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मैं माता-पिता एवं भाई के साथ एसआर क्लिनिक में डाॅक्टर दुर्गेश के यहां इलाज कराने गयी थी. जहां डाॅक्टर ने मेरे माता-पिता एवं भाई को रूम से निकाल दिया. उसके बाद मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा और रेप करने का प्रयास किया. जब इसका विरोध करने लगी तो डॉक्टर एवं उसके सहयोगी हमारे साथ मारपीट भी की. मेरे द्वारा हल्ला करने पर मेरे माता पिता,भाई सहित ग्रामीण आये.

इधर, देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने आरोपी डाॅक्टर को सुपुर्द करने की मांग करने लगे मामला गरमाते देख पूर्व सरपंच की पति सागर सहनी ने डाॅक्टर का सहयोग करते हुए डॉक्टर को पिछले दरवाजे से भगा दिया. जिससे लोग काफी और उग्र हो गये. इसकी सूचना पाते ही थाने के जमादार राजीव उरांव पुलिस बल के साथ पहुंच गये. लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. पर पुलिस की एक भी नहीं सुनी. घंटों भर पुलिस को लोगों के आक्रोश को झेलना पड़ा.

बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस रसलपुर पंचायत के पूर्व सरपंच पति सागर सहनी को गिरफ्तार कर लिया, तब जाकर लोग शांत हुए. विदीत हो कि यह डाॅक्टर कोई डिग्री होल्डर नहीं है. इस घटना से लोगों काफी आक्रोश में है.

Next Article

Exit mobile version