मुजफ्फरपुर में चलती ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में हुआ हादसा
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर गुरुवार को ड्यूटी के दौरान बरौनी जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक (छापादल) दशरथ मोहली की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी सहित सोनपुर रेलमंडल के कर्मी स्तब्ध रह गये. रांची निवासी दशरथ मोहली बरौनी जंक्शन पर मुख्य टिकट निरीक्षक (छापादल) के […]
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर गुरुवार को ड्यूटी के दौरान बरौनी जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक (छापादल) दशरथ मोहली की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बरौनी सहित सोनपुर रेलमंडल के कर्मी स्तब्ध रह गये. रांची निवासी दशरथ मोहली बरौनी जंक्शन पर मुख्य टिकट निरीक्षक (छापादल) के पद पर कार्यरत थे. मृतक की पत्नी बरौनी में ही रेलवे क्वार्टर में रहती हैं. मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को बरौनी रेलवे कॉलोनी लाया जायेगा. घटना के संबंध में मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रेल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बरौनी जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड) दशरथ मोहली पूरी टीम के साथ 12553 वैशाली एक्सप्रेस में चेकिंग करते हुए हाजीपुर जा रहे थे. वह अपने सहयोगी टीटीई के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे.
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर रनिंग ट्रेन में चढ़ने के क्रम में गिर गये जिससे मोहली गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ट्रेन की चपेट में आने से उनका एक हाथ घटनास्थल पर ही कट गया. गंभीर रूप से जख्मी मुख्य टिकट निरीक्षक दशरथ मोहली को सहयोगी टीटीई ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. एंबुलेंस से पटना जाने के पूर्व ही अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. सीनियर डीसीएम सहित सोनपुर रेल मंडल के कई अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. छापादल के मुख्य टिकट निरीक्षक डी मोहली की मौत की खबर से बरौनी जंक्शन पर रेलकर्मियों में मातमी सन्नाटा छा गया है. बरौनी जंक्शन के मुख्य टिकट निरीक्षक (रेड) डी मोहली के निधन पर स्टेशन प्रबंधक बृजमोहन सिन्हा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के पी सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जावेद अहमद, रविंद्र कुमार यादव, रेल डीएसपी अंजनी कुमार झा, जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह, टीटीई सुशील कुमार, मो लालबाबू, मुख्य टिकट निरीक्षक (शयनयान) आर एस भारती, मुख्य टिकट निरीक्षक (स्कवॉयड) गोपाल चंद रजक सहित कई अधिकारी और रेलकर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.