नाबालिग छात्राओं के सुसाइड मामले की एसपी ने की जांच
छौड़ाही के नारायणपीपड़ स्थित घटनास्थल का एसपी ने लिया जायजा छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत सोनापुर गांव में आम के पेड़ से दो नाबालिग छात्राओं के सुसाइड के सनसनीखेज मामले की जांच एसपी आदित्य कुमार ने की. शुक्रवार को एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया.घटनास्थल पर मृत नाबालिग के शव के […]
छौड़ाही के नारायणपीपड़ स्थित घटनास्थल का एसपी ने लिया जायजा
छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत सोनापुर गांव में आम के पेड़ से दो नाबालिग छात्राओं के सुसाइड के सनसनीखेज मामले की जांच एसपी आदित्य कुमार ने की. शुक्रवार को एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया.घटनास्थल पर मृत नाबालिग के शव के पोजिशन और स्थिति से अवगत हुए. एसपी ने बारीकी से हरेक पहलुओं की जानकारी हासिल की. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी ने मृतका के परिजनों से घटनक्रम की बिंदुओं पर वृहत जानकारी प्राप्त की. घटनास्थल और मकान की दूरी और हरेक स्थिति से अवगत होकर मामले की गहन तफ्तीश की.
जांच पड़ताल के दौरान मंझौल एसडीपीओ और छौड़ाही ओपीध्यक्ष को एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. चर्चित रहस्यमयी घटना का पर्दाफाश होने को लेकर क्षेत्र के लोगों की निगाहें वरीय पुलिस पदाधिकारियों पर जा टिकी है. एसपी ने आसपास के ग्रामीणों से भी इस मामले में पूछताछ की. इस मामले की पेच सुलझाने के लिए हरेक एंगल से पुलिस को जांच करने का निर्देश एसपी ने दी है.जांच पड़ताल के क्रम में मंझौल के एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सिंटु कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार मिश्रा समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ भी हो पाना संभव: घटनास्थल और पूछताछ के आधार पर प्रथम दृष्टया डबल सुसाइड का मामला परिजनों द्वारा लिखित बयान को माना जा रहा है. चूंकि परिजनाें ने किसी तरह का किसी से विवाद अथवा कोई गंभीर कारण नहीं बताया है.
क्या कहते हैं अिधकारी
बिगड़ने लगी अनशनकारियों की तबीयत
सड़क हादसे में महिला की मौत, युवक जख्मी
आपसी विवाद में मारपीट आधा दर्जन लोग जख्मी