घर में सोये युवक को मारी गोली
मुसेचक गांव में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम आंगनबाड़ी में चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कराने के कारण हुई घटना निजी क्लिनिक में चल रहा है इलाज साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के मुसेचक गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने घर में सोये विजय पंडित के 25 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर पंडित उर्फ […]
मुसेचक गांव में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
आंगनबाड़ी में चोरी की घटना को लेकर मामला दर्ज कराने के कारण हुई घटना
निजी क्लिनिक में चल रहा है इलाज
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के मुसेचक गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने घर में सोये विजय पंडित के 25 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर पंडित उर्फ छोटू को गोली मार कर फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार के सभी लोग जग गये और तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार तुरंत दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और घायल युवक को हॉस्पिटल भेजवाया. परिजन ने उसे बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. घायल युवक के चाचा भरत पंडित ने घटना के संबंध में बताया कि विद्यालय की जमीन अतिक्रमण का विरोध किया गया तो अतिक्रमणकारी ने कुछ दिन पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 104 में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.
जब हमने चोरी की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया तो इस मामले का नामजद ने मेरे भतीजा को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी. भरत पंडित का कहना है कि जिस समय हमने थाना प्रभारी और डीएसपी को आरोपित द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी की सूचना दिया अगर त्वरित कार्रवाई होती तो शायद अपराधी इस घटना को अंजाम नहीं दे पाता. उसने बताया कि मंगलवार को पुलिस गांव आयी थी और आरोपित को गिरफ्तार करने की कोशिश भी की गयी. परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस की कार्रवाई से बौखलाये आरोपितों ने रात में गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. शीघ्र ही नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.