बेगूसराय : पंचायत उपचुनाव में 64 फीसदी हुआ मतदान

रजौड़ा में मुखिया पद के लिए हुए मतदान की गिनती पर पटना हाइकोर्ट ने रोक लगा रखी है बेगूसराय : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2018 का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बेगूसराय सदर प्रखंड में एक मुखिया और तीन वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 8:55 AM
रजौड़ा में मुखिया पद के लिए हुए मतदान की गिनती पर पटना हाइकोर्ट ने रोक लगा रखी है
बेगूसराय : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2018 का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बेगूसराय सदर प्रखंड में एक मुखिया और तीन वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉक्टर अभिजीत चौधरी ने बताया कि मुखिया पद के लिए रजौड़ा पंचायत में 66.03 प्रतिशत वोट पड़े. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए नीमा व चांदपुरा पंचायत में 77.63 फीसदी वोट गिरे. कुल मिला कर 64.035 फीसदी मतदान हुआ है.
सुबह लगभग 10 बजे रजौड़ा पंचायत में एक मुखिया उम्मीदवार ने अफवाह फैलाने के उद्देश्य से मारपीट का आरोप लगाकर हंगामा किया. लेकिन बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. हंगामे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन भारीसंख्या में सुरक्षाकर्मी भेज दिया. जिससे पूरा रजौड़ा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर एएसपी मिथिलेश कुमार, एसडीओ संजीत चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह तथा नीमाचांदपुरा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. वहीं निर्वाची पदाधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि रजौड़ा में मुखिया पद के लिए हुए मतदान की गिनती पर हाइकोर्ट पटना ने रोक लगा रखी है.
इसलिए अंतरिम फैसले तक इंतजार करना होगा. नीमा व चांदपुरा पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान की गिनती शाम साढ़े सात बजे से शुरू हो जायेगी. उल्लेखनीय है कि रजौड़ा में मुखिया पद के लिए गीता देवी, सुधांशु कुमार, संजीव कुमार उर्फ कक्कू व मो मोख्तार अंसारी की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. नीमा में वार्ड नंबर 01 व 04 तथा चांदपुरा में वार्ड 04 के सदस्य पद के लिए मतदान कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version