बखरी में एक ही रात सात घरों में हुई चोरी

मोहनपुर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में हुई चोरी की घटनाएं दीवार में सेंध लगा कर घटना को दिया गया अंजाम बखरी : बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 12:18 AM
मोहनपुर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में हुई चोरी की घटनाएं
दीवार में सेंध लगा कर घटना को दिया गया अंजाम
बखरी : बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत स्थित हेमनपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. घटना से लोगों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
घटना का मुख्य कारण पास के बांसबाड़ी में चल रहे जुआ के अड्डे को बताया जा रहा है. पीड़ित अर्जुन महतो ने बताया कि हमारे ईंट एवं खपरैल के घर की पीछे की दीवार काटकर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर समेत दस हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान ले गये. पड़ोसी छोटेलाल महतो ने बताया कि हमारे घर से दो भरी सोना, दस भरी पायल, दस भरी पहुंची समेत लगभग दस हजार रुपये दीवार काट कर चोरों ने उड़ा लिया.
सीता राम के पुत्र नरेश महतो ने बताया कि हमारे घर से दस हजार नकदी व सोने-चांदी के जेवर की चोरी हुई है. वहीं रामबली महतो का लड़का जामुन वर्मा ने कहा कि पांच फूल का बरतन समेत लगभग एक भर सोने का जेवरात समेत कीमती कपड़े दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी कर ली .
गंगा वर्मा ने बताया कि घर से एक भर सोने की चेन, बाली समेत कुछ अन्य समान चुरा ले गये . घटना में राम जतन वर्मा के घर से पंद्रह हजार नकदी समेत कान की बाली एवं चांदी की कुछ जेवरात चोरों ने चोरी कर ली. उमेश वर्मा के घर से सोने एवं चांदी की जेवरात समेत आठ सौ नकदी चुरा लिया है. इस घटना में वृंदा देवी ने बताया कि हमारे घर से पीतल, कांसा के अलावा कपड़े चोर ले गये.
घर की दीवार में सूराख कर घटना को दिया अंजाम :आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटना से लोग डरे हुए हैं. क्योंकि चोरों ने सभी घरों में सुराख के रास्ते प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि सभी सामान को घरों से उठाकर आसपास के खेतों में ले गया और सभी महंगी सामान छंटनी कर के अपने साथ ले गये और अन्य कपड़े एवं कागजात वहीं तीतर-बीतर कर चले गये.
जुए से जुड़ा है घटना का तार: जिस जगह पर यह घटना हुई है. वह जगह चारों तरफ से जुआरियों के लिए सेफ जोन बना है. वहां लगभग एक एकड़ से ऊपर में घनी बांसवाड़ी है. और दक्षिणी दिशा में नहर का बांध है.
आसपास के आक्रोशित लोगों में हेमनपुर टोला निवासी राजीव वर्मा, समाजसेवी बब्लू वर्मा, मुनिया देवी, ललिता देवी, सुनिता देवी, फेकनी देवी, चंद्रिका देवी सहित अन्य ने बताया कि इस जगह पर रोज जुआ का अड्डा बना रहता है. आसपास के लोग यहां इकट्ठा होकर जुआ खेलते हैं. आसपास के घरों के चापाकल पर पानी पीने पहुंचते हैं. और सभी घरों पर नजर रखते हैं. हो सकता है इस घटना में इनमें से कुछ लोग शामिल होंगे .
सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाने के एसआई मनेश कुमार सिंह तथा एएसआई संजय कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसके साथ ही लोगों को चोरों पर शक होने की बात कहकर सूचना देने की बात कही. घटना से पीड़ित लोगों ने चोरी की घटना को लेकर थाने में आवेदन दे दिया है .

Next Article

Exit mobile version