बेगूसराय : पटना से चोरी कर लायी गयी बोलेरो बरामद
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : एएसआई विपिन कुमार ने डीहा गांव में चोरी की बोलेरो बरामद की और बलिया ऊपर टोला निवासी मो चांद को गिरफ्तार कर लिया. थानाप्रभारी ने अभियुक्त को जेल भेज दिया. एएसआई ने बताया कि डीहा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक बोलेरो खड़ी थी. पुलिस के वहां पहुंचने पर बोलेरो के पास […]
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : एएसआई विपिन कुमार ने डीहा गांव में चोरी की बोलेरो बरामद की और बलिया ऊपर टोला निवासी मो चांद को गिरफ्तार कर लिया. थानाप्रभारी ने अभियुक्त को जेल भेज दिया. एएसआई ने बताया कि डीहा गांव में संदिग्ध अवस्था में एक बोलेरो खड़ी थी. पुलिस के वहां पहुंचने पर बोलेरो के पास खड़े दो युवक फरार हो गये, जबकि बोलेरो के अंदर बैठे मो चांद को हिरासत में ले लिया गया. बोलेरो पटना से चोरी कर लायी गयी थी जिसका नंबर बीआर जीरो वन 6785 है.