रैली निकाल ओडीएफ के लिए किया जागरूक

साहेबपुरकमाल : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और 15 अगस्त तक प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वच्छता रैली निकाली गयी. जबकि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. प्रखंड स्तरीय रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 8:01 AM
साहेबपुरकमाल : स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने और 15 अगस्त तक प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वच्छता रैली निकाली गयी.
जबकि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. प्रखंड स्तरीय रैली में सभी सरकारी कर्मी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और अन्य लोग शामिल हुए. जबकि विद्यालय के शिक्षक और बच्चे रैली का हिस्सा बने. प्रखंड स्तरीय रैली को रवाना करने से पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिता राय ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता सभी के लिए आवश्यक है. स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता को अपनाना होगा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ समाज के निर्माण का आधार है.
इन्होंने कहा कि खुले में शौच सभ्य समाज ही नहीं, वरन मानव जीवन के लिए अभिशाप भी है. उन्होंने 15 अगस्त तक लोगों को शौचालय निर्माण करवा कर स्वच्छ बिहार के निर्माण में भागीदार बनने की अपील की. बताया जाता है कि 17 पंचायतों के प्रखंड में अब तक नौ पंचायतें ओडीएफ घोषित की जा चुकी है. शेष बची पंचायतों सनहा पश्चिम, सनहा उत्तर, पंचवीर, साहेबपुरकमाल पश्चिम, सादपुर पूर्वी, सब्दलपुर पंचायत में तीन चौथाई शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. जबकि विष्णुपुर आहोक और सादपुर पश्चिम पंचायत की प्रगति थोड़ी धीमी है.
इसलिए दोनों पंचायतों में विशेष पहल की जरूरत है. प्रखंड परिसर की जागरूकता रैली में प्रमुख एवं बीडीओ के अलावा प्रखंड स्वच्छता समन्वयक मो महमूद आलम, मुखिया ललिता कुमारी, गीता देवी, जदयू के मनीष राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील, किरण देव पटेल, मो वाहिद हुसैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version