स्नान के क्रम में डूबने से युवक की गयी जान

साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर निवासी भरत तांती के 26 वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से हो गयी. यह मनहूस खबर ज्योंहि उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी एवं परिवार की अन्य महिलाएं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 12:00 AM

साहेबपुरकमाल : रघुनाथपुर बरारी पंचायत के श्रीनगर निवासी भरत तांती के 26 वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से हो गयी. यह मनहूस खबर ज्योंहि उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी एवं परिवार की अन्य महिलाएं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पूरब गंगा की उपधार में शनिवार की सुबह स्नान करने के क्रम में वह तेज धार की चपेट में आ गया और जल समाधि ले ली. उसको डूबते देख किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया. इस पर लोग वहां दौर कर पहुंचे और उसे तलाशने का काफी प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. इसकी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version