लोडेड पिस्तौल व चार गोलियों के साथ दो धराये

बलिया : बलिया पुलिस ने शुक्रवार की रात समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर एक लोडेड पिस्तौल, चार गोलियों व एक बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बलिया थाने में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के हरि ओम नगर में गिरफ्तार अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 12:01 AM

बलिया : बलिया पुलिस ने शुक्रवार की रात समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर एक लोडेड पिस्तौल, चार गोलियों व एक बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बलिया थाने में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के हरि ओम नगर में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही थी. इसी दौरान हरिओम नगर के ही एक युवक द्वारा इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गयी. जानकारी के बाद बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश कुमार, विपिन सिंह एवं धर्मराज पाल के साथ पुलिस बल द्वारा छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

उनके पास से एक नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल, चार गोलियां, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा निवासी अजय महतो के पुत्र निलेश कुमार एवं बालाचक निवासी सागर यादव के पुत्र अंगद कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि विगत 19 जून को जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहतपुर निवासी दयानंद सिंह पर रात्रि में एनएच 31 पर अपने एक अन्य साथी लोहिया नगर निवासी नितेश कुमार के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गयी थी. इसके लिए डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतारपुर निवासी एक कुख्यात अपराधी ने उन्हें सुपारी दी थी.
उन्होंने बताया कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की तलाश मोबाइल लोकेशन के आधार पर की जा रही थी. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने आपराधिक घटनाओं से संबंधित कई अन्य राज भी खोले हैं. दोनों अपराधियों को शनिवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ज्ञात हो कि उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version