बेगूसराय-भभुआ : बिहार के बेगूसराय और कैमूर जिलों में बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गयी है. बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में बिजली गिरने से आज तीन बच्चों की मौत हो गयी. भगवानपुर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से मरने वालों में टुनटुन साह के 11 वर्षीय पुत्र दाताराम कुमार, दिलीप चौधरी के दस वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और राजीव कुमार सिंह के दस साल के पुत्र आनंद कुमार शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि ये बच्चे आज दोपहर उस समय वज्रपात की चपेट में आ गये जब वे अन्य बच्चों के साथ रघुनंदनपुर गांव स्थित में महीबाबा स्थान में एक पीपल के पेड़ के नीचे खेल रहे थे. दीपक ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
वहीं, कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में दोपहर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. दुर्घावती थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मृतकों में पप्पू यादव (35) और असुधा गांव के रामजनम यादव (72) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि गत 24 जून को बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर छह लोगों की मृत्यु हो गयी थी और तीन व्यक्ति झुलस गये थे. गत 28-29 मई की देर शाम बिहार में आये आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 19 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि छह अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये थे. गत 14 मई की प्रात: बिहार में आये आंधी-तूफान के साथ बारिश के बीच बिजली गिरने से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये थे.