मूसलधार बारिश में खपरैल घर गिरा, मची अफरातफरी

गढ़हारा : लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश को लेकर रविवार की सुबह में नगर परिषद बीहट अंतर्गत वार्ड संख्या-8 के बारो राजदेवपुर निवासी, मो शकील एवं मो वकील का खपरैल घर गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल के पास लग गयी. इस दौरान घंटों अफरातफरी मची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 11:32 PM

गढ़हारा : लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश को लेकर रविवार की सुबह में नगर परिषद बीहट अंतर्गत वार्ड संख्या-8 के बारो राजदेवपुर निवासी, मो शकील एवं मो वकील का खपरैल घर गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल के पास लग गयी.

इस दौरान घंटों अफरातफरी मची रही. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद पिंकी देवी व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णनंदन राय ने घटनास्थल पर पहुंच वस्तुस्थिति से अवगत हुए. इस संबंध में पीड़ित शकील एवं वकील ने बताया कि बीते दिन लगातार मूसलधार बारिश में कच्ची दीवार वाला खपरैल घर गिर गया. इसको लेकर काफी पीड़ित परिजन काफी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है. पीड़ित परिजन की स्थिति देख पार्षद पिंकी देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी से टेलीफोनिक बातचीत कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने तत्काल आवास और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग अविलंब की है.
मालूम हो कि बीते तीन दिनों से हो रही लगातार वर्षा नगर पर्षद बीहट क्षेत्र की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जगह-जगह जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों की नारकीय स्थिति बनी हुई है. जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने को लेकर नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version