22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर ही धरना पर बैठ गये आंदोलनकारी

साहेबपुरकमाल : मुजफ्फरपुर बालिका संरक्षा गृह में हुई घटना के विरोध में संयुक्त वाम दल और महागठबंधन के द्वारा गुरुवार को थाना चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर सड़क पर ही धरना पर दिया. जाम के कारण सड़क पर दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा, सीपीएम […]

साहेबपुरकमाल : मुजफ्फरपुर बालिका संरक्षा गृह में हुई घटना के विरोध में संयुक्त वाम दल और महागठबंधन के द्वारा गुरुवार को थाना चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर सड़क पर ही धरना पर दिया. जाम के कारण सड़क पर दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा, सीपीएम और भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार संरक्षित-पोषित मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 41 बालिकाओं के साथ बलात्कार, कई बालिकाओं की गुमशुदगी की घटना ने बिहार को देश-दुनिया में शर्मसार किया है.

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री के पति का नाम आने के बाद भी मंत्री को बर्खास्त करने से सरकार भाग रही है. आंदोलन में सीपीएम के वरिष्ठ नेता विद्यानंद यादव,भाकपा अंचल मंत्री नंदकिशोर सुमन, महिला समाज जिला सचिव ललिता कुमारी, राम कुमार सिंह ,सरफराज आलम,केदार महतो,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो शाहिद,राजद कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार,पूर्व उपप्रमुख वीरेंद्र यादव, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव, कीस्टो पटेल, कमल किशोर यादव, भरत यादव, महेंद्र राम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें