सीपीआई नेता से मोबाइल और नकदी की लूट
गुआवाड़ी पुल के निकट छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र में तीखे मोड़ पर हुई घटना घटना की सूचना पर छौड़ाही ओपी पुलिस ने पहुंच मामले की जांच की छौड़ाही : हथियार के बल पर अपराधियों ने चेरियाबरियारपुर-गुआवाड़ी-नारायणपीपड़ पथ पर शुक्रवार की देर शाम गुआवाड़ी पुल के निकट छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र में तीखे मोड़ पर सीपीआई […]
गुआवाड़ी पुल के निकट छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र में तीखे मोड़ पर हुई घटना
घटना की सूचना पर छौड़ाही ओपी पुलिस ने पहुंच मामले की जांच की
छौड़ाही : हथियार के बल पर अपराधियों ने चेरियाबरियारपुर-गुआवाड़ी-नारायणपीपड़ पथ पर शुक्रवार की देर शाम गुआवाड़ी पुल के निकट छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र में तीखे मोड़ पर सीपीआई नेता नाथो यादव एवं उनके बाइक पर सवार महिला से मोबाइल,नकदी लूटकर चलते बने. घटना उस समय हुई,जब सीपीआई नेता अपनी राजदूत बाइक पर सवार होकर छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ गांव घर आ रहे थे. सीपीआई नेता नाथो यादव ने बताया कि वे मंझौल से अपने गांव नारायणपीपड़ के लिए चले थे. इन्होंने बताया कि चेरियाबरियारपुर बाजार से सीधे गुआवाड़ी के रास्ते से घर आ रहे थे.
इसी बीच गुआवाड़ी पुल से थोड़ी ही दूर पर उत्तर तीखे मोड़ पर पूर्व से घात लगाये एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक कर तीन सौ रुपये नकद तथा साथ में बाइक पर सवार गांव की जगदीश राम की पत्नी से छह सौ रुपये छीन लिया. सीपीआई नेता श्री यादव ने बताया कि जब बाइक स्टार्ट नहीं हुआ तो बाइक छोड़कर बाकी मोबाइल और नकदी लेकर अपराधी फरार गये. ग्रामीणों को सूचना देने पर घटना की सूचना छौड़ाही ओपी पुलिस को दी गयी.घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सिंटू झा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गये. घटना की चारों तरफ हो रही चर्चा.