25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाले एक लाख 90 हजार रुपये

एटीएम का लोगो लगा देना है बलिया/गढ़पुरा : जिला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में साइबर क्राइम की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जिससे बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. जिले के बलिया और गढ़पुरा थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटना […]

एटीएम का लोगो लगा देना है

बलिया/गढ़पुरा : जिला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में साइबर क्राइम की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. जिससे बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. जिले के बलिया और गढ़पुरा थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम की घटना को अंजाम देकर एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर दी है.
बलिया थाना क्षेत्र के गोखलेनगर विष्णुपुर निवासी चंद्र भूषण कुमार की पत्नी किरण कुमारी ने एटीएम से एक लाख 45 हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकालने को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. थाना को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि विगत पांच अगस्त को दिन के करीब दो बजे एटीएम से उसने 500 रुपये की निकासी की थी. उस वक्त एटीएम में दो लड़के मौजूद थे. इसके बाद छह एवं सात अगस्त को जिले के विभिन्न एटीएम से एक लाख 45 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कांड संख्या 220/18 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.वहीं गढ़पुरा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के एटीएम से उचक्कों के द्वारा एक ग्राहक के एटीएम से रुपये निकालने के दौरान एटीएम कार्ड अदला-बदली कर 45,000 रुपये निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार कोरेय पंचायत के राहुल नगर निवासी परमानंद कुमार जो दिनांक 6 अगस्त को अपना एटीएम कार्ड लेकर गढ़पुरा बाजार स्थित एटीएम से दस हजार निकासी के लिए गये थे. इसी दौरान लाइन में लगे अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड गलत लगाये जाने को लेकर हाथ से कार्ड लेकर उक्त मशीन में कार्ड लगाकर उसका रुपया निकालने में मदद की.
इसी दौरान उक्त खाताधारी से उचक्कों ने उसका एटीएम कार्ड अदला -बदली कर लिया और वहां से भाग निकला. परमानंद कुमार जब पैसा निकालकर तीन दिन बाद पुन: जरूरत पड़ने पर एटीएम से राशि निकालने गये तो खाता में बैलेंस कम दिखाया. इस पर वे अपना अकाउंट का बैलेंस ब्रांच में जाकर चेक किया तो बैंक स्टेटमेंट निकाले जाने के दौरान 7 अगस्त के दिन में बेगूसराय स्थित सम्राट होटल के नजदीक एटीएम से तीन बार में पैंतालीस हजार रुपये निकासी होने का स्टेटमेंट प्राप्त हुआ .जिसके बाद खाताधारक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि सूचना मिली है .उक्त खाताधारक को उचक्कों के द्वारा हाथ में थमाये गये दूसरे एटीएम कार्ड का खाता नंबर निकलवा कर जांच -पड़ताल शुरू कर दी गयी है. वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
पहली घटना में किरण कुमारी के एक लाख 45 हजार निकाले
दूसरी घटना में परमानंद कुमार के 45 हजार रुपये बदमाशों ने निकाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें