डूबने से किशोरी की गयी जान
साहेबपुरकमाल : समस्तीपुर पंचायत के सलेमाबाद निवासी दारोगा यादव की 9 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी की गांव के समीप गंगा की उपधारा में बाढ़ के पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की तीन चार बच्ची […]
साहेबपुरकमाल : समस्तीपुर पंचायत के सलेमाबाद निवासी दारोगा यादव की 9 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी की गांव के समीप गंगा की उपधारा में बाढ़ के पानी में डूब जाने से मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की तीन चार बच्ची सोमवार को गांव के समीप गंगा की उपधारा में गंगा स्नान करने गयी थी. स्नान करने के क्रम में खुशबू गहरे पानी में चली गयी, जिससे वह डूबने लगी. उसको डूबते देख अन्य बच्चियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक लोग वहां पहुंच कर बचाने की कोशिश करते तब तक डूब गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अधिकारी संजय सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.