छापेमारी में 323 कार्टन शराब बरामद

बलिया : बलिया एसडीपीओ ने छापेमारी कर पोखड़िया पंचायत के मझनपुर गांव के समीप से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. वहीं हाईवा कंटेनर से पिकअप मालवाहक वाहन में खाली कर रहे तीन पिकअप माल वाहन को भी जब्त किया गया है. जब्त की गयी शराब की कीमत करीब 32 लाख आंकी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 4:31 AM

बलिया : बलिया एसडीपीओ ने छापेमारी कर पोखड़िया पंचायत के मझनपुर गांव के समीप से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. वहीं हाईवा कंटेनर से पिकअप मालवाहक वाहन में खाली कर रहे तीन पिकअप माल वाहन को भी जब्त किया गया है. जब्त की गयी शराब की कीमत करीब 32 लाख आंकी जा रही है. पुलिस को देख शराब के धंधेबाज एवं चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. इस संबंध में एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मझनपुर गांव के समीप भारी मात्रा में शराब की खेप लायी गयी है.

जिसे छोटे-छोटे खेपों में अलग-अलग जगहों पर भेजने की तैयारी की जा रही है. सूचना के आधार पर मंगलवार की आधी रात के बाद छापेमारी करने मझनपुर गांव की ओर जा रहे थे. रास्ते में पोखड़िया रेलवे फाटक बंद होने का कारण पता करने पर पता चला कि उस समय किसी भी गाड़ी के आने का टाइम नहीं था. बेवजह गेटमैन के द्वारा फाटक बंद कर रखा गया था. उन्होंने बताया कि इस कारोबार में रेलवे फाटक के गेटमैन की मिलीभगत को नकारा नहीं जा सकता है,

जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि हाइवा कंटेनर के चालक एवं धंधेबाज द्वारा आर्मी का बिल्टी दिखाकर यहां तक गाड़ी को लाया गया था. जिसमें बोड़ा में पैक 20 खराब फ्रिज रखा हुआ था. जिसकी आड़ में शराब लायी जा रही थी. उक्त बिल्टी मुजफ्फरपुर एवं कोलकाता के नाम से अंकित थी. उन्होंने बताया कि जब्त की गयी शराब में 323 कार्टन में बंद 2955 लीटर शराब बरामद किये गये हैं. जिसमें 750 एमएल के 1848 बोतल, 375 एमएल के 4056 बोतल, 180 एम एल के 270 बोतल शराब शामिल हैं. छापेमारी में बलिया पुलिस, नीमाचांदपुरा पुलिस एवं लाखो पुलिस भी शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version