बेगूसराय : प्रभात खबर की अपील से प्रेरित होकर जुटायी राशि, 80 हजार इकट्ठा कर भेजा केरल के बाढ़पीड़ितों को
बेगूसराय : कहते हैं कि जहां चाह, वहीं राह. अगर इंसान किसी भी सकारात्मक पहलू को अडिग होकर सोच ले तो वह उसे जरूर पूरा करता है. प्रभात खबर की अपील ने एक युवा के अंदर सकारात्मक सोच पैदा कर दी और उसने करीब 80 हजार रुपये फेसबुक के माध्यम से जुटा कर केरल के […]
बेगूसराय : कहते हैं कि जहां चाह, वहीं राह. अगर इंसान किसी भी सकारात्मक पहलू को अडिग होकर सोच ले तो वह उसे जरूर पूरा करता है. प्रभात खबर की अपील ने एक युवा के अंदर सकारात्मक सोच पैदा कर दी और उसने करीब 80 हजार रुपये फेसबुक के माध्यम से जुटा कर केरल के बाढ़पीड़ितों की मदद के लिए भेज दिये.
केरल में हुई भारी वर्षा, बाढ़ और भू-स्खलन से पैदा हुए भीषण हालात ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बेगूसराय के युवा अमित जायसवाल ने प्रभात खबर की अपील को अपने अंदर उतार कर खुद तो मदद की ही, लोगों को भी प्रेरित किया.
प्रभात खबर की अपील लायी रंग
प्रभात खबर ने 19 अगस्त के अंक में एक अपील प्रकाशित की थी कि आगे आइए, केरल की मदद कीजिए. इस अपील के प्रकाशित होने के अहले सुबह ही बेगूसराय के एक युवा ने पहले तो इससे प्रेरित होकर खुद केरल के लोगों के लिए ऑनलाइन डोनेशन दिया.
साथ ही प्रभात खबर की अपील को अन्य लोगों से रू-ब-रू कराने के लिए अपने फेसबुक वाल पर केरल के बाढ़पीड़ितों के लिए मदद की अपील की. प्रभात खबर की अपील और उस युवा की सकारात्मक सोच से 24 घंटे में ही करीब 80 हजार रुपये एकत्रित किये गये. सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन डोनेशन देकर स्क्रीन शॉर्ट भेजा. इस स्क्रीन शॉर्ट को एक-एक करके कमेंट बॉक्स में अमित डालता गया.
अमित जायसवाल ने बताया कि प्रभात खबर की अपील की वजह से मैंने खुद तो डोनेशन दिया ही, अपने फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से प्रभात खबर की अपील को लोगों के बीच भी रखी. अपने दोस्तों के बीच इसे शेयर किया. दोस्तों ने छोटी-छोटी रकम को केरल के जरूरतमंदों के लिए दान दिया.
अमित ने फेसबुक पर लिखा था यह मैसेज
केरल में आयी भीषण त्रासदी में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. इस संकट की घड़ी में हम सबों का फर्ज बनता है कि हमलोगों से भी जो संभव हो सके अपना कुछ योगदान दें. मुझसे जितना हो पाया मैंने किया. आप भी मदद को आगे आएं.