ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लगा सुन रहे थे गाना, ट्रेन से कट कर तीन युवकों की मौत
बलिया (बेगूसराय) : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां स्टेशन के पूरब गुमटी नंबर 34 के पास गुरुवार की सुबह ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लागकर गाना सुन रहे तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृत तीनों युवकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत मंसूरचक निवासी मरहूम मो इंसान के 18 वर्षीय […]
बलिया (बेगूसराय) : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां स्टेशन के पूरब गुमटी नंबर 34 के पास गुरुवार की सुबह ट्रैक पर बैठकर ईयरफोन लागकर गाना सुन रहे तीन युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. मृत तीनों युवकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत मंसूरचक निवासी मरहूम मो इंसान के 18 वर्षीय पुत्र मो अहमद, मटिहानी थाना क्षेत्र के मो इकबाल उर्फ कारे का 25 वर्षीय पुत्र मो टुनटुन एवं नंदकुमार पोद्दार का 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार पोद्दार के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब 10:15 बजे रेड लाइट एरिया के सामने डाउन ट्रैक पर एक साथ तीनों युवक बैठकर कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुन रहे थे. इसी बीच डाउन 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस लखमिनियां स्टेशन से गुजरी, लेकिन तीनों युवक कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनने और रेड लाइट एरिया का नजारा देखने में इतने मशगूल थे कि उन्हें ट्रेन आने की भनक भी नहीं लगी और ट्रेन तीनों युवकों को काटते हुए निकल गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बलिया थाना और लखमिनियां