बदमाशों ने केले की फसल को किया बर्बाद

दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर-बेगमपुर बहियार में हुई घटना खोदावंदपुर : असामाजिक तत्वों ने बारह कट्ठे में लगी केले, चार कट्ठे में लगी मिर्ची और दो कट्ठे में लगी ओल की फसल को बीती रात बर्बाद कर दिया. यह घटना दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर-बेगमपुर बहियार में हुई . इस घटना में लगभग पचास हजार मूल्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 1:13 AM

दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर-बेगमपुर बहियार में हुई घटना

खोदावंदपुर : असामाजिक तत्वों ने बारह कट्ठे में लगी केले, चार कट्ठे में लगी मिर्ची और दो कट्ठे में लगी ओल की फसल को बीती रात बर्बाद कर दिया. यह घटना दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर-बेगमपुर बहियार में हुई . इस घटना में लगभग पचास हजार मूल्य के फसल के नुकसान होने का आकलन किया गया है. बेगमपुर गांव निवासी व पीडि़त किसान मनोज कुमार झा ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इन्होंने बताया है कि उसने बारह कट्ठे में केले का पौधा लगाया था. उसने केले की खेती कर्ज व उधार लेकर की थी.केला तैयार होने पर महाजन को कर्ज चुकाने का वादा किया था. उसने बताया कि सभी पौधों में केले के घोद लगे हुए थे.
केले पकने का इंतजार किया जा रहा था. उसे थोक रूप से बेचने की योजना बनायी गयी थी. परंतु अज्ञात शरारती तत्वों ने इस खेत में लगी लगभग दो सौ घोद को काटकर बर्बाद कर दिया. वहीं मोहनपुर गांव के किसान डॉक्टर शिवराम महतो ने बताया कि उसके चार कट्ठे में लगी मिर्च की फसल को उजाड़ दिया. इसी गांव के किसान सीताराम साह ने बताया कि उसके दो कट्ठे में लगी ओल की फसल को उखाड़ कर फेंक दिया. मोहनपुर-बेगमपुर बहियार में सुनसान जगह पर खेतों में लगायी गयी केले, मिर्च और ओल की फसल को नष्ट कर दिये जाने की घटना से यहां के सभी किसानों में दहशत व्याप्त है. किसानों का कहना है कि सब्जी की खेती में काफी पूंजी लगती है. इस तरह की घटना होने से किसानों में हताशा का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version