बिहार : बेगूसराय में डबल मर्डर से सनसनी

बेगूसराय : पुलिस के लाख दावे और प्रयासों के बाद भी सूबे में अपराधियों के मनोबल में कोई कमी नहीं दिख रही है. अपराधी हर रोज अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं. वहीं, कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे है. ताजा मामला बेगूसराय जिले की है. जहां, अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 1:52 PM

बेगूसराय : पुलिस के लाख दावे और प्रयासों के बाद भी सूबे में अपराधियों के मनोबल में कोई कमी नहीं दिख रही है. अपराधी हर रोज अपने मंसूबे में कामयाब हो रहे हैं. वहीं, कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे है. ताजा मामला बेगूसराय जिले की है. जहां, अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना के बाद लोग दहशत में हैं. अपराधियों ने जहां एक महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, दूसरी ओर युवक का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. अपराधियों ने पहचान को छुपाने के लिए दोनों की हत्या कर अलग-अलग जगह पर फेंक दी.

इस बात की जानकारी लोगों को मंगलवार की सुबह में लगी. सुबह में लोग जब घर से निकले तो उन्होंने देखा की शव पड़े हुए है. पहली घटना डंडारी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के पास हुई, जहां लोगों को एक शव लावारिस हालत में मिला. वहीं, दूसरा शव बलिया थाना क्षेत्र के ईनियार के पास मिला. देखते ही देखते ये खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामदगी के बाद पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर लावारिस हालत में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया.

बलिया के डीएसपी ने बताया कि ऐसी शंका है कि युवक और युवती की हत्या में इस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस इस मामले को दोहरा हत्याकांड मान कर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. न ही घटना के काराणों का पता चल पाया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version