बलिया : बेगूसराय से खगड़िया की ओर लौट रहे बिहार विधानसभा अनुसूचित जाति-जनजाति कमेटी के सभापति सह पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित साथ चल रहे विधायक के काफिले पर इनियार एवं बलिया थाना क्षेत्र के बीच शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें श्याम रजक सहित अंगरक्षक एवं एक एस्कार्ट पार्टी के जवान घायल हो गये.
इस घटना को लेकर बलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पूर्व मंत्री ने बताया कि बेगूसराय स्थित सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर खगड़िया की ओर जा रहे थे. रास्ते में इनियार ढाला के समीप शरारती तत्वों ने काफिले में शामिल वाहनों पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. मंत्री के बॉडीगार्ड ने जवाबी फायरिंग शुरू की तो शरारती तत्वों ने उनकी कारबाइन पर रोड़ेबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर लाखो की पुलिस, बेगूसराय नगर थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मिश्रा, बलिया एसडीपीओ अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुलिस अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने पूर्व मंत्री के काफिले को खगड़िया की ओर पहुंचाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग करने के बाद सभी शरारती तत्व फरार हो गये. काफिले में आरा अगियाव विधायक प्रभुनाथ राम, कैमूर मोहनिया विधायक निरंजन राम, नवादा रजौली विधायक प्रकाश वीर सहित