बेगूसराय : बिहार में एक बार फिर भीड़ का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है. भीड़ ने अपराधियों को पकड़ ऑन द स्पाटॅ फैसला कर दिया. भीड़ के इस फैसले ने भीड़ एक बार फिर से हत्यारा बना दिया है. वो भी एक साथ तीन लोगों का. दरअसल, बेगूसराय जिले के छौड़ाही थानाक्षेत्र के नारायणपीपर गांव के गोरिया धर्मशाला के पास स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में हथियार से लैस अपराधियों ने छात्रा का अपहरण कर भागने के फिराक में थें. वहीं, अपराधियों की इस करतूत पर वहां मौजूद लोगों की नजर थी. जैसे ही अपराधी छात्रा को लेकर भागने लगे, भीड़ ने चौतरफा घेर लिया. भीड़ के आगे हथियार से लैस अपराधियों की भी एक न चली. उसके बाद भीड़ ने तीनों को पकड़ लिया. उसके बाद बारी-बारी से पीटकर मार डाला.
https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
Three criminals died after they were beaten up school teachers and villagers when they had entered a school premises to kidnap a student: Aditya Kumar, Begusarai Superintendent of Police #Bihar
— ANI (@ANI) September 7, 2018
जानकारी के मुताबिक स्कूल में जब अपराधियों का विरोध प्राचार्य ने किया तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी. जिसके बाद स्कूल परिसर में घास काट रही महिलाओं ने ये सब देख कर शोर-गुल मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आस-पास के लोगों का नजर अपराधियों पर पड़ा. अपराधी खुद काे फंसते देख दहशत का माहौल पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग भी की. लेकिन, इससे लोग और भड़क गये और उग्र हो गये.
देखते ही देखते लोगों ने अपराधियों पर हमला बोल दिया. हमले में एक अपराधी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं,दो और अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मारे गये अपराधी में एक कुख्यात अपराधी नागमणि महतो का बड़ा भाई मुकेश महतो, कुंभी गांव के ही बौना सिंह और रोसड़ा के हीरा सिंह शामिल है. वहीं घटना के बाद से बढ़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है.