17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में लटका रहा ताला,गांव में दहशत

मोबाइल चोरी के मामले में स्कूली छात्रा की माता और भाई वर्ष 2017 में गये थे जेल छौड़ाही : ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ककराहा धर्मशाला पोखर परिसर में शुक्र वार को आक्रोशित भीड़ द्वारा पीट-पीटकर अपराधियों को मौत के घाट उतारने के बाद दूसरे दिन शनिवार को विद्यालय में ताला […]

मोबाइल चोरी के मामले में स्कूली छात्रा की माता और भाई वर्ष 2017 में गये थे जेल

छौड़ाही : ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ककराहा धर्मशाला पोखर परिसर में शुक्र वार को आक्रोशित भीड़ द्वारा पीट-पीटकर अपराधियों को मौत के घाट उतारने के बाद दूसरे दिन शनिवार को विद्यालय में ताला लटका रहा. हमेशा से बच्चों से गुलजार रहने वाला विद्यालय सुना -सुना सा पड़ा था. दहशत के कारण शिक्षक और बच्चे विद्यालय नहीं पहुंचे .घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. इधर घटना के बाद बेगूसराय एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की तफ्तीश की. उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में अलग -अलग एंगल से जानकारी हासिल किया. मॉब लिंचिंग के शिकार हुए अपराधियों के मामले की जांच हर स्तर पर एसपी ने स्वयं की. घटनास्थल पर पत्थर, टूटे डंडे और बांस-बल्ले का भी बारीकी से निरीक्षण किया. ग्रामीणों से भी घटना के कारणों का जानकारी हासिल की.
एसपी घटनास्थल पर पैंतालीस मिनट से अधिक समय तक रुके. साथ में चल रहे पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना को लेकर विमर्श किया और कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. एसपी के दिये गये निर्देश के आधार पर स्थानीय पुलिस अधिकारी कार्रवाई में भी जुट गये हैं.गांव में लोग चुपचाप हैं. कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. इधर हेडमास्टर भी काफी डरी सहमी हुई हैं. प्रभारी हेड मास्टर का कहना है कि बच्चे और शिक्षक डरे हुए हैं.चूंकि विद्यालय प्राथमिक है.इसलिए उसमें दो ही शिक्षिका हैंं.लिहाजा दोनों महिला शिक्षिका होने के कारण उन्हें भय हो रहा है.फिलहाल पुलिस घटना की तमाम पहलुओं पर तफ्तीश में जुट गयी है. पुलिस वीडियो फुटेज और तस्वीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.अब देखना होगा कि एफआईआर के बाद पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.
जिस छात्रा को खोज रहे थे अपराधी उसकी माता और भाई मोबाइल चोरी के आरोप में जा चुके हैं जेल :घटना के दिन बाइक सवार तीनों अपराधी स्कूल आकर जिस बच्ची को विद्यालय में खोज रहे थे. बताया जा रहा है कि उसकी मां अनिता देवी और भाई मनीष कुमार मोबाइल चोरी के आरोप में साल 2017 में जेल जा चुके हैं. बताते चलें कि छौड़ाही बाजार स्थित हीरो एजेंसी के ठीक सामने मोहन मोबाइल दुकान से चोरों ने वर्ष 2017 के जनवरी माह में ताला तोड़कर मोबाइल की चोरी की थी. दुकानदार मोहन कुमार के लिखित बयान पर स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 56/17 किया गया था. बाद में जब पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू की तो नारायणपीपड़ की रहने वाली रामनाथ पासवान की पत्नी अनिता देवी एवं उसके पुत्र मनीष कुमार के पास से भारी संख्या में चोरी की मोबाइल बरामद की गयी थी. उसके बाद पुलिस ने महिला को 26 अप्रैल 2017 को गढ़पुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर मंडल कारा बेगूसराय भेज दिया था.जानकार सूत्र बताते हैं कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी नागमणि महतो का बड़ा भाई मुकेश कुमार महतो से महिला का संपर्क हुआ था.कयास लगाया जा रहा है कि इन्हीं वजह से कांवर क्षेत्र के आसपास बसे इस महिला के घर उसका आना-जाना होना बताया जा रहा है.
कहा तो यहां तक जा रहा है कि अपराधियों से जेल में संपर्क के बाद संभवत: सभी अपराधी महिला की पुत्री को खोजने विद्यालय पहुंचे थे.फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा को खोजने का उद्देश्य क्या था.ऐसे पुलिस इन पहलुओं पर भी विस्तार से जांच कर रही है. हालांकि इस कांड में दो और उसी गांव का लड़का अभिनव कुमार तथा राजा कुमार का नाम पुलिस अनुसंधान में आया था. हालांकि पुलिस विद्यालय के ठीक सामने बन रहे जलमीनार के ठेकेदार और मजदूरों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है.यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं रंगदारी का तो कुछ मामला नहीं है. पुलिस फिलहाल तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
स्कूल में बंद किये गये अपराधियों ने ग्रामीणों को ललकारा, फिर भीड़ ने कर दी पिटाई :एसपी ने बताया कि जिन दो अपराधियों को स्थानीय कुछ ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के एक कमरे में ताला बंद कर रखा गया था.ऐसा बताया जा रहा है कि अपराधी कमरे के अंदर से ही ग्रामीणों को ललकारने लगे.भारी भीड़ होने के कारण ग्रामीण और भी उत्तेजित हो गये और उसके बाद अपराधियों को बाहर निकाल कर लाठी डंडे से उसकी पिटाई की गयी.एसपी ने कहा कि जिन दो अपराधियों को स्कूल कैंपस के अंदर पिटाई की गयी थी तो बाद में निर्देश दिये जाने पर पहुंची गढ़पुरा थाना अध्यक्ष ने दोनों को उठाकर अस्पताल भेजा लेकिन तीनों की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
सुरक्षा की हो व्यवस्था
घटना के दूसरे दिन शनिवार को विद्यालय नहीं खुला. विद्यालय पूरी तरह से सुना सुना था.लोगों में दहशत है. विद्यालय की दोनों महिला शिक्षिका है. इसलिए काफी डरी सहमी हुई है.ग्रामीणों और शिक्षकों का कहना है कि जब तक सुरक्षा नहीं मिल जाता है तब तक विद्यालय को खोल पाना संभव नहीं है.अब देखना यह होगा कि विद्यालय की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का इंतजाम कर पाती है,और कब तक विद्यालय खुल पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें