बेगूसराय : बेगूसराय के फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर में बदमाशों ने अशांति फैला दी. पुलिस से बेखौफ होकर शातिर बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर लगभग 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया. घटना का विरोध करने पर शातिर बदमाशों ने लड़की के परिजनों के साथ मारपीट व गाली-गलौज भी की. पुलिस से शिकायत करने पर शातिर बदमाशों ने बालिका के परिजनों को जान से मारने और अंजाम भुगतने की धमकी दिया है. वहीं, बदमाश पिस्तौल के बल पर नाबालिग छात्रा को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गया. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. फिल्मी स्टाइल में स्कूली छात्रा का अपहरण करने की घटना से अपहृता के परिजनों में दहशत व्याप्त है.
फुलवड़िया के थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि लड़की अपहरण कांड में अपहृता के परिजनों की शिकायत पर गांव के ही कुल चार लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में छह-सात अज्ञात लोगों को भी अंकित किया गया है. अपहृत छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए बदमाशों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में फुलवड़िया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.