बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के बलियामें घर से फरार हुए प्रेमी जोड़े को पुलिस शनिवार को पकड़ कर थाने ले आयी. फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर थाना परिसर में ही मौलाना ने दोनों का निकाह पढ़ाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात बेगूसराय नगर पुलिस के द्वारा लड़का-लड़की दोनों को एक होटल से बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में बरामद लड़की थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मो नसर की पुत्री सम्मूल जहान एवं लड़का मटिहानी थाना क्षेत्र के गोदरगामा निवासी मो हैदर का पुत्र मो अशरफ बताया गया. जिसे नगर थानाध्यक्ष त्रिलोक कुमार मिश्रा ने बलिया पुलिस के हवाले कर दिया.
इसके बाद बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दी. थाना द्वारा दी गयी सूचना पर दोनों के परिजन बलिया थाना पहुंचे. जहां दोनों बालिग होने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर मदरसा फुर्कनिया कस्बा से मोहम्मद अशरफ मौलाना को बुलाया गया. थाना परिसर में ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार के समक्ष मौलाना के द्वारा दोनों को निकाह पढ़ाया गया.
निकाह की खबर सुनते ही बाजार से गुजर रहे दर्जनों लोग थाना गेट के समक्ष जमा हो गये. निकाह के बाद वर वधू को उसके ससुराल भेज दिया गया. मौके पर पंसस मो मिस्टर, महाजन अख्तर, मो ओबैस, हाजी सकलेन, मो नौशाद, मो बसर, पूर्व पंसस मो आफताब आलम, मो शाहनवाज सहित कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें… नाबालिक लड़की संग युवक की ग्रामीणों ने इस वजह से जबरन करा दी शादी