शौच के लिए घर से निकली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का प्रयास
बिहारशरीफ : बिहार के बेगूसराय में नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के प्रयास किये जाने की सूचना मिली है. यह घटना रविवार को घटी. परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह जब लड़की शौच के लिए अपने घर से निकली तो पूर्व से रास्ते में […]
बिहारशरीफ : बिहार के बेगूसराय में नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के प्रयास किये जाने की सूचना मिली है. यह घटना रविवार को घटी. परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह जब लड़की शौच के लिए अपने घर से निकली तो पूर्व से रास्ते में घात लगाये एक युवक ने नाबालिग को पकड़ लिया. इसके बाद लड़की के मुंह पर गमछा रखकर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाने लगे.
इधर, लड़की ने किसी तरह अपने मुंह से गमछा हटा दिया और जोर- जोर से बचाव के लिए चिल्लाने लगी. तत्पश्चात, हो हल्ला सुनकर दर्जनों ग्रामीण पहुंच गये. इसके बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. वहीं, घर पहुंचने के बाद परिजनों को लड़की ने आपबीती सुनायी तो परिजन लड़की को साथ लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने थाना पहुंचे. इधर, नूरसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.