20 वर्षीय विवाहिता का शव बरामद, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
बेगूसराय : बिहारके बेगूसराय में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बिहयार में सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान रघुनाथपुर निवासी कपिलदेव प्रसाद यादव की 20 वर्षीया पुत्री विनीता कुमारी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय […]
बेगूसराय : बिहारके बेगूसराय में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बिहयार में सोमवार की सुबह एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान रघुनाथपुर निवासी कपिलदेव प्रसाद यादव की 20 वर्षीया पुत्री विनीता कुमारी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.
आवेदन में बताया गया है कि उसका दामाद हुसैनिचक निवासी सूरज कुमार रविवार की शाम ससुराल रघुनाथपुर आया था. आधी रात के बाद उसने मेरी पुत्री को बहला कर घर से बाहर ले गया और समीप के खेत में गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया. सुबह होने पर जब हमलोग जगे तो पुत्री की खोजबीन शुरू कर दी. इसी क्रम में खेत में उसका लाश पड़ी देख उसके पति को खोजबीन की तो वह फरार हो चुका था. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.