बार बालाओं संग डांस के आरोप में 2 पुलिसकर्मी निलंबित

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्तकी के साथ नाचने और उन पर रुपये न्योछावर करने का वीडियो वायरल होने पर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 8:00 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्तकी के साथ नाचने और उन पर रुपये न्योछावर करने का वीडियो वायरल होने पर ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों की यह करतूत अक्षम्य है. उन्होंने आयोजकों को यह भी सुझाव दिया कि धार्मिक आयोजनों के दौरान इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाये तो बेहतर है.

जिन दो पुलिसकर्मियों को पुलिस वर्दी पहने नर्तकी के साथ नाचने और उन पर नोट उड़ाते हुए कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है, उनमें बछवाड़ा थाने के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार राम और चंदपुरा थाने के सहायक अवर निरीक्षक गोरे लाल सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version