बिहार : बेगूसराय में एके- 47 के साथ चार गिरफ्तार

बेगूसराय : एसटीएफ की मदद से बिहार में बेगूसराय पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में छापेमारी कर एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 5:24 PM

बेगूसराय : एसटीएफ की मदद से बिहार में बेगूसराय पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में छापेमारी कर एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियारों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गये बदमाशों में मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा उत्तरवाड़ी टोला निवासी मोनी सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह, रामसेवक सिंह उर्फ नागो सिंह, प्रवीण कुमार उर्फ टोनी व लखीसराय जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र के कनहरपुर निवासी चुनचुन कुमार शामिल हैं. इनके पास से एके-47 एक, नाइन एमएम के पिस्टल एक, एके-47 की गोली पांच, नाइन एमएम पिस्टल की गोली दो, .315 बोर के दो कारतूस, स्कार्पियो एक, मोटरसाइकिल एक व मोबाइल एक बरामद की गयी है.

छापेमारी दल का नेतृत्व एएसपी अभियान अमृतेष कर रहे थे. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में मोनी सिंह अपने घर पर कुछ अपराधियों के साथ बड़े हथियार बेचने के प्रयास में हैं. इस सूचना को सत्यापन करते हुए जिला पुलिस और एसटीएफ की एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिहमा में मोनी सिंह का डेरा का घेराव कर सर्च ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान चार बदमाशों को भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे के साथ दबोचा गया. धरोये बदमाशों के तार हथियार तस्करी से जुड़े हैं. पूछताछ में पुलिस के समक्ष बदमाशों ने कई राज उगले हैं. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

मोनी सिंह की संपत्ति की होगी जांच
एसपी ने बताया कि मोनी सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह शराब माफिया है. इनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के दो मामले दर्ज हैं. दोनों मामले साहेबपुरकमाल थाने में अंकित है. बताया कि अवैध कारोबार से मोनी अकूत संपत्ति अर्जित की है. इनकी प्रोपर्टी की भी जांच होगी. साथ ही प्रोपर्टी जब्त करने की सिफारिश सरकार से की जायेंगी. पुलिस सूत्रों की माने तो छापेमारी की मॉनीटरिंग एसटीएफ एसपी रंजीत मिश्रा कर रहे थे. इन बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

पुरस्कृत होगी पुलिस टीम
छापेमारी टीम में एसडीपीओ मनोज तिवारी, मटिहानी थानाध्यक्ष धीरेंद्र पाठक, लाखो ओपी प्रभारी पल्लव कुमार, जीरोमाइल ओपी प्रभारी सुनील कुमार सुमन, रिफाइनरी ओपी प्रभारी राणा रमेशचंद्र, रतनपुर ओपी प्रभारी राजीव कुमार आदि शामिल थे. एसपी के अनुसार छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version