14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में एके-47 के बाद मिली इंसास राइफल

बेगूसराय : जिला पुलिस ने मंगलवार की रात एक बार फिर छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. छापेमारी के दौरान एक इंसास राइफल, एक 315 राइफल, इंसास राइफल की 10 व 315 बोर की तीन गोलियां और 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं. एक दिन पहले बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी कर एक एके-47 बरामद […]

बेगूसराय : जिला पुलिस ने मंगलवार की रात एक बार फिर छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. छापेमारी के दौरान एक इंसास राइफल, एक 315 राइफल, इंसास राइफल की 10 व 315 बोर की तीन गोलियां और 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
एक दिन पहले बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी कर एक एके-47 बरामद की थी. एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार की रात सूचना मिली थी कि मटिहानी थाने के सिहमा भटनिया टोल स्थित महेंद्र यादव के घर में बड़े अवैध हथियार छिपाकर रखे गये हैं.
इस सूचना पर उन्होंने एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर चिह्नित स्थान पर छापेमारी की. पुलिस टीम ने चिह्नित किये हुए घर की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान भटनिया टोल निवासी धनुकी यादव के पुत्र महेंद्र यादव के घर से हथियार, कारतूस और रुपये बरामद किये गये.
पुलिस ने मौके से धनुकी यादव के पुत्र महेंद्र यादव, पुनीत यादव के पुत्र रामप्रवेश यादव और महेंद्र यादव के पुत्र आश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एएसपी एसडीपीओ सदर मनोज तिवारी, मटिहानी थाना अध्यक्ष धीरेंद्र पाठक, लाखो ओपी प्रभारी पल्लव कुमार, रतनपुर ओपी प्रभारी राजीव कुमार, जिला आसूचना शाखा के सिपाही प्रमोद कुमार एवं सशस्त्र चीता बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें