खगड़िया से बेगूसराय आ रही बस पेड़ से टकरायी, दर्जनों घायल
बेगसराय : बिहार के बेगूसराया में बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय पोखड़िया के समीप गुरुवार की सुबह खगड़िया से बेगूसराय की ओर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित हो पेड़ से टकरायी. जिससे बस में सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों […]
बेगसराय : बिहार के बेगूसराया में बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय पोखड़िया के समीप गुरुवार की सुबह खगड़िया से बेगूसराय की ओर जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित हो पेड़ से टकरायी. जिससे बस में सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया. वहीं इस घटना से घायल हुए लोगों की पहचान बलिया में नहीं हो पायी है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे एनएच के रास्ते बेगूसराय की ओर जा रही सिटी राइड बस संख्या बीआर 09 एम 4165 जैसे ही उर्दू प्राथमिक विद्यालय पोखड़िया के समीप पहुंची अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. बस के पेड़ से टक्कर के साथ ही बस में अफरा-तफरी मच गया. हर तरफ चीख पुकार मची हुई थी. घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों के द्वारा बस का शीशा तोड़ घायलों को बाहर निकाला जा रहा था.
वहीं कुछ लोग बस के अंदर फंसे घायल यात्रियों के समान का हेरा फेरी करने से भी नहीं चूक रहे थे. यहां तक कि लोगों ने बस के डीजल तक निकालने में पीछे नहीं रहे. समाचार भेजे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त बस घटनास्थल पर ही परी हुई थी. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंच सकी थी.