सभी के परिश्रम से ही केंद्र में होंगे काबिज

* भाजपा की बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को किया प्रोत्साहित* जिले के भाजपा संगठन को स्वावलंबी बनाने के लिए साकारात्मक कदम उठाने की जरूरत : संजयबेगूसराय(नगर) : आप सबों के अथक परिश्रम, समन्वय के कारण हम पंचायत जक पहुंच पाये हैं. एक बार फिर आपके जुनून के कारण हम जिले के 1525 बूथों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

* भाजपा की बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को किया प्रोत्साहित
* जिले के भाजपा संगठन को स्वावलंबी बनाने के लिए साकारात्मक कदम उठाने की जरूरत : संजय
बेगूसराय(नगर) : आप सबों के अथक परिश्रम, समन्वय के कारण हम पंचायत जक पहुंच पाये हैं. एक बार फिर आपके जुनून के कारण हम जिले के 1525 बूथों पर पहुंचने जा रहे हैं.

बूथ के संयोजक मेरे लिये वे फूल हैं, जिन्हें आपके परिश्रम से हमें उस फूल को माला का रूप देना है. वही माला 2014 में हमारे प्रत्याशी के गले में जीत के रूप में होगी. उपरोक्त बातें भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहीं.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में भाजपा संगठन स्वावलंबी बने, इसके लिये सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 5 मई तक सभी मंडलों की बैठक होने के बाद 6 से 13 मई तक सभी बूथों की कमेटी बना कर जिले में जमा कर दिया जायेगा.

इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिये मंडल प्रभारी के अलावा जिले के एक-एक पदाधिकारी को एक-एक मंडल में प्रभार दिया गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विकल्प को बेगूसराय की धरती पर चरितार्थ करना जिला भाजपा की सबसे बड़ी चुनौती है. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंकर सिंह ने कहा कि जिला भाजपा ने जितनी मजबूती से बूथ पर अपने कदम बढ़ाये हैं, यह काबिलेतारीफ है.

अगर इसी तरह का कारवां चलता रहा तो, वह दिन दूर नहीं कि लोकसभा एवं सातों विधानसभा सीटों पर भगवा फहरेगा. इस मौके पर जिला प्रभारी शशिभूषण ने कहा कि जिला संगठन ने अपना ध्यान अतिपिछड़ा , महिला, दलित, महादलित पर केद्रिंत किया है. हमें दीनदयाल के सपनों का भारत बनाना है.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुंदन सिंह ने कहा कि बेगूसराय लोकसभा की सीट भाजपा के लिये उपयुक्त सीट है. हमें नेताओं का भाषण नहीं, बल्कि संगठनात्मक कार्यो से हम भगवा झंडे को ऊपर कर सकते हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. बैठक की शुरुआत बंदेमातरम के गायन व श्यामा प्रयाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया.

बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रो आशा सिन्हा, जगत प्रसाद यादव, विपिन सिंह, सुजाता मिश्र, महामंत्री पवन सिंह, कृष्णमोहन पप्पू, जयराम दास, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा, मंत्री कुंदन कुमार, उषा पासवान, रंजित पंडित, पटनदेव महतो, सत्यदेव सिंह, सत्यम कुमार, प्रदेश परिषद सदस्य घनश्याम राय, रामायण महतो, सरोजनी कुशवाहा, जगन्नाथ साहू, किसान मोरचा के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, महिला मोरचा अध्यक्षा इंदू मिश्र समेत सभी क्षेत्रीय प्रभारी, मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version