21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थि विसर्जन को नेपाल से बिहार आये जीजा-साला को पंडों ने पीटा

बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के बीहटमें पतित पावनी सिमरिया गंगा घाट में अपने भाई के अस्थि विसर्जन करने नेपाल से आये राजेंद्र साह और उनके बहनोई से जबर्दस्ती पूजा व दक्षिणा वसूलने के नाम पर स्थानीय पंडों द्वारा दबंगता दिखाते हुए गाली-गलौज, मारपीट करने की शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. हद तो तब […]

बेगूसराय : बिहारमें बेगूसराय के बीहटमें पतित पावनी सिमरिया गंगा घाट में अपने भाई के अस्थि विसर्जन करने नेपाल से आये राजेंद्र साह और उनके बहनोई से जबर्दस्ती पूजा व दक्षिणा वसूलने के नाम पर स्थानीय पंडों द्वारा दबंगता दिखाते हुए गाली-गलौज, मारपीट करने की शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. हद तो तब हो गयी जब बीच-बचाव करने आये दूसरे पंडे रामरतन झा को भी उनके आक्रोश का सामना करना पड़ा. उनके साथ अन्य लोगों के साथ मारपीट की गयी.मामले की लिखित सूचना चकिया ओपी में दी गयी है.

क्या है पूरा मामला
अपने भाई का अस्थि विसर्जन करने आये नेपाल के सिरहा जिला अंतर्गत मधुबनी गांव निवासी देवीलाल साह ने बताया कि सोमवार की सुबह अपने बहनोई शत्रुघ्न साह के साथ सोमवार की अहले सुबह राजेंद्र पुल स्टेशन उतरकर पैदल सिमरिया गंगा घाट पहुंचे. बीच रास्ते में उसे सिमरिया घाट के पंडा सूर्यनारायण झा उर्फबूढ़ा ने उसे रोक कर नाम-पता पूछा और जबर्दस्ती उससे ही पूजा व कर्म विधि के नाम ग्यारह हजार रुपया दक्षिणा देने की बात कही. उसने जब कहा कि वह अपने पंडा से ही पूजा करायेंगे तो वह आग-बबूला हो गया और गाली-ग्लौज करते हुए धक्का-मुक्की की और बलपूर्वक बैग छीनते हुए कहा तुमको यहां पूजा नहीं करने देगें और जान से मारकर इधर ही गंगा में मारकर फेंक देगें.

स्थानीय पंडा ने किया विरोध तो उसके साथ की मारपीट

इसी दौरान सिमरिया घाट पंडा और राजकीय कल्पवास मेला महासचिव रामरतन झा वहां पहुंचे और मामले का विरोध करते हुए बीच-बचाव की कोशिश करने लगे. जिससे बौखलाकर अपने भाईयों राम झा और दीपक झा के साथ मिलकर सूर्यनारायण झा ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया. उसके बाद घटना से आक्रोशित अन्य श्रद्धालु एकजुट होकर उसे खदेडने लगे. सभी भाग कर अपनी छत पर चढ़ गये और वहीं से रोड़ेबाजी करने लगे. जिसमें सत्य कुमार झा,अनिल झा सहित अन्य श्रद्धालु घायल हो गये. मामले की जानकारी मिलने पर कालीधाम पुलिस पिकेट से पुलिसकर्मी पहुंचे तो सभी फरार हो गये.

चकिया पुलिस ने कहा- मेला थाना जाओ
पीड़ित राजेंद्र झा और उसके बहनोई के साथ मेला महासचिव रामरतन झा चकिया ओपी पहुंचे. जहां मामले की लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जगह उसे मेला क्षेत्र थाना में भेज दिया गया. महासचिव रामरतन झा ने बताया कि वहां के प्रभारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई की बात कही गयी. पीड़ित राजेंद्र साह ने कहा कि ऐसी हालत में कोई सिमरिया घाट पूजा व कर्मकांड करने इतनी दूर से कैसे आयेगा. यहां तो सुरक्षा की कोई व्यवस्था है ही नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें