15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो ठिकानों पर की छापेमारी

बेगूसराय : पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में उनके दो ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी की. मालूम हो कि मंजू वर्मा को आर्म्स एक्ट के मामले में चेरिया बरियारपुर की पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व समाज […]

बेगूसराय : पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में उनके दो ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी की. मालूम हो कि मंजू वर्मा को आर्म्स एक्ट के मामले में चेरिया बरियारपुर की पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस ने उनके दो ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व मंझौल डीएसपी कर रहे हैं. मंजू वर्मा की अब तक गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर सुप्रीम द्वारा नाराजगी जताये जाने के बाद पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि चेरिया बरियारपुर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिये गये पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदशेखर वर्मा से भी उनके आवास से बरामद कारतूस के संबंध मे पुलिस पूछताछ कर रही है.

हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने पर गिरफ्तार नहीं किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने जतायी थी नाराजगी

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने अग्रिम जमानत के लिए जिला अदालत से लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थीं. लेकिन, जमानत नहीं मिली. वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पटना हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किये जाने के तीन माह बाद तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जतायी थी. उसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की

क्या है मामला

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच के सिलसिले में सीबीआई की पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर के पैतृक अवास बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव स्थित आवास से कारतूस बरामद किये गये थे. इसके बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के विरुद्ध मंझौल अनुमंडल कोर्ट के एडीजे ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. इस मामले में नामजद पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा ने 29 सितंबर को मंझौल की अनुमंडल अदालत में सरेंडर कर दिया. उसके बाद 31 को पुलिस ने पूछताछ के लिए चंद्रशेखर वर्मा को रिमांड पर ले लिया है.

क्या-क्या हुआ था बरामद

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर के पैतृक गांव स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी में .323 बोर के 18 कारतूस, 8 एमएम बोर के 10 कारतूस, 7.62 बोर के 19 कारतूस एवं थ्री नोट थ्री के छह कारतूस बरामद किये गये थे. ये सभी कारतूस आम आदमी के रखने पर प्रतिबंध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें