बेगूसराय : कड़ी चौकसी के बीच दूसरे दिन भी हुई कुर्की-जब्ती, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर का गेट भी उखाड़ कर ले गयी पुलिस
कार्रवाई. कड़ी चौकसी के बीच दूसरे दिन भी हुई कुर्की-जब्ती बेगूसराय : आर्म्स एक्ट में फरार चल रहीं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर रविवार को दूसरे दिन भी कुर्की जब्ती की गयी, जिसका नेतृत्व मंझौल एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार ने किया. बताते चलें कि इससे पूर्व शनिवार को इश्तेहार चिपकाने के उपरांत लगभग […]
कार्रवाई. कड़ी चौकसी के बीच दूसरे दिन भी हुई कुर्की-जब्ती
बेगूसराय : आर्म्स एक्ट में फरार चल रहीं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर रविवार को दूसरे दिन भी कुर्की जब्ती की गयी, जिसका नेतृत्व मंझौल एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार ने किया.
बताते चलें कि इससे पूर्व शनिवार को इश्तेहार चिपकाने के उपरांत लगभग प्रशासन द्वारा पूर्व मंत्री को आत्मसमर्पण के लिए ढाई घंटे का समय देने के बाद जिले के एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की गयी थी, जो देर शाम तक तक चलती रही. अंधेरा हो जाने के कारण कार्रवाई को रोक कर वहां अवर निरीक्षक वजीर खान के नेतृत्व में एक सेक्शन फोर्स तैनात कर दिया गया था.
रविवार को पुलिस एसडीपीओ के नेतृत्व में कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी करघर के तमाम सामान को सूचीबद्ध कर अपने साथ ले गयी. उक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन भवन में लगे नये गेट को भी उखाड़कर ले गयी. वहीं निर्माण के लिए उपलब्ध बालू एवं गिट्टी को छोड़कर कैंपस में रखी निर्माण सामग्री भी उठा ले गयी.
पूर्व मंत्री के घर से 125 सामान किये गये जब्त
पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के चेरियाबरियारपुर प्रखंड की श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोला स्थित आवास पर दूसरे दिन कुर्की जब्ती की कार्रवाई समाप्त हो गयी. मंझौल एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार ने बताया कि शनिवार को कुल 109 सामान को सूचीबद्ध कर कुर्की जब्ती की गयी थी. जबकि, दूसरे दिन कुल 16 सामान को कुर्क किया गया. इस प्रकार कुल 125 सामान की कुर्की जब्ती की गयी.
फरार चल रहे आरोपितों के घरों की हुई कुर्की
बेगूसराय : नगर थाने के पोखड़िया मुहल्ला स्थित कुशवाहा छात्रावास के चार छात्रों के साथ बीते 24 अक्टूबर को अपराधियों द्वारा किये गये वीभत्स कांड में पुलिस ने रविवार को दो फरार आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती की. पुलिस ने सबसे पहले फरार चल रहे आरोपित पोखड़िया निवासी विनोद सिंह के पुत्र वैभव कुमार के घर की कुर्की की.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वैभव के दो मंजिले मकान की सारी खिड़कियां एवं दरवाजे उखाड़कर साथ ले गयी. इतना ही नहीं, पुलिस ने घर में रखे लगभग सारे सामान जब्त कर लिये. वहीं, फरार दूसरे आरोपित सर्वोदय नगर निवासी राम किशोर सिंह के पुत्र टुल्लू कुमार के किराये के मकान में भी कुर्की जब्ती की गयी. हालांकि टुल्लू के किराये का मकान होने के कारण पुलिस ने यहां सिर्फ उसके घर के सारे सामान को ही जब्त किया है.
एएसपी सह सदर एसडीपीओ मनोज तिवारी ने बताया कि उक्त दोनों आरोपितों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए बहुत समय दिया गया. बावजूद इसके उक्त दोनों आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया, जिसके कारण कोर्ट के आदेश पर रविवार को उक्त दोनों आरोपितों के घरों की कुर्की की गयी.