बेगूसराय : आर्म्स एक्ट मामले में 92 दिनों से से फरार चल रहीं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की नयी पहचान कैदी नंबर 545855 बन गयी है.अदालत में सरेंडर करने के बाद पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में आरोपित मंजू वर्मा को कैदी वाहन से बेगूसराय मंडल कारा पहुंचाया. जहां उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद कारा वार्ड में शिफ्ट किया गया. कारा अधीक्षक ब्रजेश सिंह मेहता ने बताया कि आरोपित मंजू वर्मा विचाराधीन कैदी नंबर 545855 बनी हैं.
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए वार्ड संख्या को गोपनीय रखने की बात कही है. बताते चले िक आर्म्स एक्ट मामले में 92 दिनों से से पूर्व मंत्री फरार चल रहीं थीं. वहीं बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के अदालत में सरेंडर करने के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एक साधारण महिला की तरह ऑटो से अदालत पहुंची थीं.
रास्ते में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को भनक तक नहीं लग पायी. कहा जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही से मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की तो पूर्व मंत्री को सरेंडर के अलावा कोई चारा नहीं बचा था. ज्ञात हो कि सीबीआई ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाने में आग्नेयास्त्र रखने को लेकर प्राथमिकी (143/18) दर्ज करायी थी.
सूत्रों की मानें तो विशेष पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री को पुलिस व सीबीआई रिमांड पर ले सकती है. मामले में जानकारी लेने के लिए एसपी अवकाश कुमार के सरकारी मोबाइल पर बात करने की कोशिश की. परंतु कॉल फॉरवर्ड कर दिये जाने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका.