13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बेचैनी से गुजरी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की पहली रात, इलाज के बाद स्वास्थ्य में हुआ सुधार

बेगूसराय : आर्म्स एक्ट मामले में सलाखों के पीछे पहुंचीं पूर्व मंत्री सह चेरियाबरियारपुर की विधायक कुमारी मंजू वर्मा की ननद मंजू देवी पहली मुलाकाती बनीं. बुधवार की सुबह ननद मंजू देवी जेल गेट पर पहुंचीं. कंप्यूटर कक्ष के काउंटर से मिलने को लेकर पुर्जा कटवाया. लगभग 20-25 मिनटों तक लाइन में खड़ी रहकर इंतजार […]

बेगूसराय : आर्म्स एक्ट मामले में सलाखों के पीछे पहुंचीं पूर्व मंत्री सह चेरियाबरियारपुर की विधायक कुमारी मंजू वर्मा की ननद मंजू देवी पहली मुलाकाती बनीं. बुधवार की सुबह ननद मंजू देवी जेल गेट पर पहुंचीं.
कंप्यूटर कक्ष के काउंटर से मिलने को लेकर पुर्जा कटवाया. लगभग 20-25 मिनटों तक लाइन में खड़ी रहकर इंतजार करने पर पूर्व मंत्री से मुलाकात की. खिड़की से पूर्व मंत्री ने अपनी ननद से मुलाकात की. चेहरे पर मायूसी झलक रही थी. बातचीत के दौरान दोनों भावुक हो गयीं. उनसे भेंट करने के लिए ननद के साथ ननदोई विद्यासागर व भगिन दामाद पवन कुमार भी पहुंचे थे. जमानत और पारिवारिक मसले पर बातचीत हुई.
करीब 10 मिनट तक मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री अपने वार्ड में चली गयीं. वहीं, जेल सूत्रों की मानें तो जेल में पूर्व मंत्री की पहली रात बेचैनी में कटी. जेल मेनू के अनुसार रात में पूर्व मंत्री के खाने में रोटी, सब्जी व हलवा दिया गया. पूर्व मंत्री ने भोजन किया. इसके बाद महिला वार्ड में शिफ्ट हो गयीं. विधायक होने के बाद भी उन्हें वीआईपी सुविधाएं नहीं मिल पायीं.
पढ़ने के लिए मिला अखबार
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात में विलंब से मंजू वर्मा को नींद आयी थी. सुबह में जेल प्रशासन ने उनके वार्ड में न्यूज पेपर भिजवाया. सुबह में नींद खुली तो न्यूज पेपर पढ़ा. इसके बाद वार्ड कैंपस में बने फूलों के बगीचे का भ्रमण किया और मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार
जेल में जाने के बाद मंजू वर्मा के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर जेल अधिकारियों ने इलाज कराया. जेल अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक है. दूसरी ओर मंजू वर्मा की तबीयत खराब होने के कारण उनके वकील ने मंझौल अदालत में मेडिकल के लिए अर्जी दाखिल की. बताया गया कि पूर्व मंत्री गठिया, हाईपर टेंशन, बीपी की बीमारी से पीड़ित हैं. कोर्ट ने चिकित्सीय जांच व इलाज के लिए काराधीक्षक को आदेश दिया है.
देख सकेंगी दूरदर्शन
आरोपित पूर्व मंत्री के वार्ड में एक पुराना टीवी है. इसमें केबल कनेक्शन नहीं लगा है. ऐसे में सिर्फ दूरदर्शन देख सकेंगी. मांगने पर अखबार व किताबें उपलब्ध करायी जायेंगी. मच्छरदानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.
इस मामले में पूर्व मंत्री को जाना पड़ा जेल
मालूम हो कि बीते 17 अगस्त को मंजू वर्मा के श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित आवास पर सीबीआई की रेड के दौरान पचास अवैध कारतूस बरामद किये गये थे.
सीबीआई ने पूर्व मंत्री के घर के कमरा नंबर 2 में रखे एक बॉक्स से .323 बोर के 18 कारतूस, 8 एमएम बोर के 10 कारतूस, 7.62 बोर के 19 कारतूस एवं थ्री नॉट थ्री बोर की छह कारतूस बरामद किये थे. उक्त सभी कारतूस आम आदमी को रखने के लिए प्रतिबंधित है. सीबीआई ने पूर्व मंत्री व उनके पति के विरुद्ध चेरियाबरियारपुर थाने में कांड संख्या 143/18 दर्ज कराया था. इसी मामले में पति-पत्नी जेल में बंद हैं.
दो दिनों के लिए रिमांड पर लेगी पुलिस
विशेष पूछताछ के लिए पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को पुलिस दो दिनों के लिए रिमांड पर लेगी. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मामले के आईओ रंजीत रजक को इस संबंध में निर्देश दिया गया है.
पूछताछ में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि किस उद्देश्य से घर में कारतूस रखे जाने सहित अन्य बिंदुओं पर पूछताछ होगी. उन्होंने बताया कि 72 घंटे के अंदर मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चार्जशीट दायर की जायेगी.
कहते हैं जेल अधीक्षक
आरोपित मंजू वर्मा का स्वास्थ्य ठीक है. सामान्य बंदियों की तरह वह भी महिला वार्ड में हैं. जेल मैन्युल के अनुसार मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.
—ब्रजेश सिंह मेहता, अधीक्षक
मंडल कारा बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें