बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय मेंआज सिटी गैस पाइप लाइन का उद्घाटन करनेपहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में आ गये है. पत्रकारोंसेबातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान और मक्का-मदीना में बनेगा. दरअसल, उक्त बातें पत्रकारों द्वारा पूछे गये राम मंदिर के सवाल के जवाब में कही.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नेतेजीसे जनसंख्या मेंहो रही वृद्धि पर कहा कि प्रति मिनट जहां चीन 11 बच्चे पैदा करते हैं. वहीं हमारेदेश में 29 से तीस बच्चे जन्म ले रहे है. केंद्रीय मंत्री ने बढ़ती जनसंख्या को सामाजिक समरसता और लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया. ज्ञात हो किगिरिराजसिंह हिंदुत्व केमुद्दे परअपनेबयानों को लेकर फायर ब्रांड नेता माना जाता है.