प्रेमी जोड़े को अकेले में गुफ्तगू करते जब ग्रामीणों ने पकड़ा, उसके बाद…

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला में आज एक प्रेमी की आफत उस वक्त आ गयी, जब ग्रामीणों ने प्रेमिका के साथ अकेले में गुफ्तगू करते पकड़ लिया. ग्रामीणों ने गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगा कर प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 5:46 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला में आज एक प्रेमी की आफत उस वक्त आ गयी, जब ग्रामीणों ने प्रेमिका के साथ अकेले में गुफ्तगू करते पकड़ लिया. ग्रामीणों ने गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगा कर प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह प्रेमी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गयी. घटना सनहा डीह टोला की है. जब प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने मौके पर दबोच लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. सनहा पूर्वी पंचायत के मुखिया बबलू झा ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया और प्रेमी युगल जोड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि पचपन टोला निवासी उमेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र बंशी कुमार का खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड की नाबालिग लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हो गयी. जिसके बाद दोनों के बीच संबंध और मधुर होते चले गये. दोनों के बीच तीन सालों प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में आज प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी से मिलने के लिए बहाना बनाकर अपने ननिहाल सनहा डीह टोला आ गयी.

दोनों गांव में ही एकांत जगह पर प्रेमालाप करने लगे. इसी बीच ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ी. दोनों को अनजान समझकर उससे पूछताछ करने लगा. इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गयी. मामला समझ में आते ही ग्रामीण प्रेमी युवक की पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि दूसरे गांव का लफंगा हमारे गांव में आकर माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं. इसलिये इसको सबक सीखना जरूरी है. हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रेमी को कब्जे में लेकर थाना ले आयी तब मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version