Advertisement
बेगूसराय : पुलिस ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से छह घंटों तक की पूछताछ
पूछताछ के बाद पूर्व मंत्री को भेजा गया जेल बेगूसराय : आर्म्स एक्ट मामले में सरेंडर करने के बाद जेल गयीं पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा को एक दिन के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया. शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे मंडल कारा से रिमांड पर लेकर पूर्व मंत्री को बेगूसराय महिला थाना लाया […]
पूछताछ के बाद पूर्व मंत्री को भेजा गया जेल
बेगूसराय : आर्म्स एक्ट मामले में सरेंडर करने के बाद जेल गयीं पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा को एक दिन के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया. शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे मंडल कारा से रिमांड पर लेकर पूर्व मंत्री को बेगूसराय महिला थाना लाया गया, जहां मंझौल एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार ने पूछताछ की. केस के आईओ रंजीत कुमार रजक व महिला थानाध्यक्ष राजनंदनी कुमारी भी मौजूद थीं. पुलिस ने करीब छह घंटे तक पूर्व मंत्री से पूछताछ की.
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में कई अहम राज सामने आये हैं. हालांकि मामला हाईप्रोफाइल रहने के कारण पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री के घर से बरामद कारतूस के बारे में पूछताछ की गयी तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. उनके घर में कारतूस कहां से आये इस सवाल पर मंजू वर्मा कुछ भी नहीं बता पायीं.
हां, उन्होंने एक लाइसेंसी हथियार होने की बात बतायी है. लाइसेंसी हथियार पटना में सरकारी आवास में रहने की जानकारी दी. एसपी ने कहा कि पूर्व मंत्री अभी कस्टडी में हैं. इसलिए उनके लाइसेंसी हथियार जब्त किये जायेंगे. पूछताछ के बाद शाम साढ़े छह बजे जेल भेज दिया गया.
मुज्जफरपुर बालिका गृहकांड के बाद पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा का नाम सुर्खियों में आया था. मामले में सीबीआई की टीम ने 17 अगस्त, 2018 को पूर्व मंत्री के पैतृक घर अर्जुन टोल चेरियाबरियारपुर में छापेमारी की थी. जहां उनके घर से 50 अवैध कारतूस मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement