कल से दो दिवसीय यात्र पर आयेंगी मंत्री

* मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों परसाहेबपुरकमाल(बेगूसराय) : क्षेत्र की विधायक सह समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह का दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है. मंत्री के निजी सहायक शाहीद एकबाल अतहर ने इस संबंध में बताया कि 6 एवं 7 जून को विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

* मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर
साहेबपुरकमाल(बेगूसराय) : क्षेत्र की विधायक सह समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह का दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है.

मंत्री के निजी सहायक शाहीद एकबाल अतहर ने इस संबंध में बताया कि 6 एवं 7 जून को विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों तथा 8 जून को खगड़िया में मंत्री जी का कई कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें 7 जून को साहेबपुरकमाल प्रखंड के फुलमलिक गांव में सहकारिता भवन पर एक सेमिनार आयोजित किया जायेगा, जिसमें भूजल के गिरते स्तर एवं जल प्रवंधन विषय पर चर्चा होगी.

इस गोष्ठी में मंत्री के अलावा भूजल के विशेषज्ञ भी पटना से आयेंगे. उसी दिन दो बजे रामधुनी चौक से मंगल मिस्त्री के घर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास मंत्री द्वारा किया जायेगी. निजी सहायक के अनुसार राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक भी प्रखंड मुख्यालय में 4 बजे से होगी, जिसमें राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना केपदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भी भाग लेंगे.

इससे पूर्व छह जून को बलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय, बरबीघी में भी भूजल के गिरते स्तर एवं जल संचय विषय पर सेमिनार, सालेचक रोड का शिलान्यास तथा अनुमंडल कार्यालय, बलिया में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में चलायी जा रही योजना की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें मंत्री शामिल होंगी.

Next Article

Exit mobile version