अतिक्रमण हटाओ अभियान चला

* नगर निगम के आदेश पर चला बुलडोजर* सड़क किनारे लगीं दुकानें हटायी गयींबेगूसराय(नगर) : नगर निगम के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हरहर महादेव चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. इस मौके पर दर्जनों सड़क किनारे बनायी गयीं छोटी-छोटी दुकानों को हटाया गया. इस मौके पर दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही. ज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

* नगर निगम के आदेश पर चला बुलडोजर
* सड़क किनारे लगीं दुकानें हटायी गयीं
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हरहर महादेव चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. इस मौके पर दर्जनों सड़क किनारे बनायी गयीं छोटी-छोटी दुकानों को हटाया गया. इस मौके पर दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही.

ज्ञात हो कि शहर में इन दिनों अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है. नतीजा है कि लोगों को कई सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस मौके पर नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का जायजा लिया. मेयर ने आमलोगों एवं दुकानदारों से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में निगम को सहयोग करने की अपील की.

नगर निगम के पदाधिकारियों ने इस मौके पर बताया कि शहर में एक अभियान के तहत अतिक्रमण को हटाया जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर अमित कुमार, निगम पार्षद मो मोख्तार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

* अतिक्रमकारियों पर कार्रवाई की मांग
बलिया (बेगूसराय) : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता मो रूस्तम ने एक बयान जारी कर बिहार सरकार से मांग की है कि बलिया से मिर्जापुर तक जानेवाली सड़क का अतिक्रमण करनेवाले तथा सड़क पर अपने चापाकल और शौचालय का पानी का बहानेवाले अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाये.

अगर इस सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आनेवाले दिनों में यह सड़क पूरी तरह से बंद हो जायेगी और तब 50 गांव के लोगों के पास आने-जाने का रास्ता उपलब्ध नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version