शव पहुंचते ही मचा कोहराम

* मुंबई में मजदूरी करने गये मजदूर की पीट-पीट कर किया गया था अधमरा* एक लापता, एक ने भाग कर बचायी थी जानसाहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : मुंबई उल्का गांव में मजदूरी कर रहे साहेबपुरकमाल गांव के एक मजदूर की पीट -पीट कर हत्या कर दी गयी, जबकि एक मजदूर जान बचा कर घर भाग आया, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

* मुंबई में मजदूरी करने गये मजदूर की पीट-पीट कर किया गया था अधमरा
* एक लापता, एक ने भाग कर बचायी थी जान
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : मुंबई उल्का गांव में मजदूरी कर रहे साहेबपुरकमाल गांव के एक मजदूर की पीट -पीट कर हत्या कर दी गयी, जबकि एक मजदूर जान बचा कर घर भाग आया, जबकि एक अन्य मजदूर लापता है. सोमवार की शाम मजदूर का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया.

ग्रामीण मो हसन सहित कई लोगों ने बताया कि साहेबपुरकमाल गांव के ही मो मोजाहिर ने ग्रामीण स्व इदरीश के पुत्र मो मोजाहिर, मो साबिर तथा मो हसमत को चार सौ से पांच सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने का प्रलोभन देकर मुंबई ले गया. वहां कई माह तक काम करने के बाद जब मजदूरों ने ठेकेदार मो मोजाहिर से मजदूरी मांगी तो वह पहले तो टाल-मटोल करना शुरू कर दिया.

ठेकेदार के जुल्म से त्रस्त होकर मो साबिर वहां से जान बचा कर भाग कर घर आ गया, जबकि मो हसमत लापता है. बिना मजदूरी लिए घर वापस नहीं आने के जिद पर अड़े मो मोजाहिर की स्थानीय गुंडो की मदद से ठेकेदार ने बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया और पवन एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ा कर छोड़ दिया.

मुजफ्फरपुर पहुंचने पर ट्रेन की सफाई के दौरान शौचालय में उसे बेहोशी हालत में रेल कर्मियों ने उसे तुरंत मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भरती करा दिया. होश आने पर उसने मोबाइल पर बताया, जिस पर संपर्क कर अस्पताल कर्मी ने परिजनों को सूचित किया. तब ग्रामीण वहां पहुंचे, परंतु इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. सोमवार की शाम शव गांव पहुंचने पर मृतक की बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version