शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा संग शिक्षक फरार, प्राथमिकी दर्ज

बेगूसराय :बिहारमें बेगूसरायके भगवानपुर थाना क्षेत्रमें बनबारीपुर चंदौर गांव के बीच सड़क से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को ट्यूशन टीचर द्वारा शादी की नियत से बहला फुसला कर भगा ले जाने कासनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भडीहा निवासीपीड़िताके पिता ने थाने में कांड संख्या 261/18 दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकीमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 6:18 PM

बेगूसराय :बिहारमें बेगूसरायके भगवानपुर थाना क्षेत्रमें बनबारीपुर चंदौर गांव के बीच सड़क से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को ट्यूशन टीचर द्वारा शादी की नियत से बहला फुसला कर भगा ले जाने कासनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भडीहा निवासीपीड़िताके पिता ने थाने में कांड संख्या 261/18 दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकीमें बताया गया है कि मेरी लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ती हैऔर वह कॉपी खरीदने बनबारीपुर बाजार गयी थी. इसी क्रम में बनबारीपुर एवं चंदौर गांव के बीच से ही बहला फुसलाकर कैदराबाद निवासी अमित कुमार पंकज ने शादी की नियत से लेकर कही चला गया है. काफी खोजबीनकरने परभी कुछ पता नहीं चल सका. अमित चंदौर स्थित हरेराम चौरसिया के मकान में कोचिंग मेंनाबालिगछात्रा को प्रतिदिन 7 से 9 बजे तक पढ़ता था. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version